'वंदे भारत मिशन' : बांग्लादेश, सिंगापुर में फंसे करीब 400 भारतीय वापस लौटे

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2020 (23:20 IST)
नई दिल्ली/श्रीनगर। विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत शुक्रवार को बांग्लादेश और सिंगापुर से करीब 400 भारतीयों को शुक्रवार को वापस लाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों को एयर इंडिया के दो विमानों से लाया गया। इनमें मेडिकल छात्र भी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि पहली उड़ान में सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लाया गया। यह विमान शुक्रवार पूर्वाह्न 11.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में 234 यात्री थे। इसके कुछ घंटों बाद दूसरी विशेष उड़ान श्रीनगर पहुंची। ढाका से आई इस उड़ान में 167 छात्र सवार थे।
 
भारत सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि 7 मई से चरणबद्ध रूप से भारतीय नागरिकों की वापसी की जाएगी। इसके तहत 13 मई तक 64 उड़ानों के जरिए करीब 15,000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरे देशों से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली सरकार ने विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।'
 
विदेशों से आए सभी यात्रियों की कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग और अन्य जांच की गई। आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं के बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र भेजा गया, जहां वे घर जाने से पहले 14 दिन बिताएंगे।
 
उधर, श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि 167 मेडिकल छात्रों को 14 दिनों के लिए पृथक-वास केद्र में भेजे जाने से पहले हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई। कोविड-19 पर काबू के लिए जारी दिशानिर्देशों के तहत यह अनिवार्य है।

श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने इन छात्रों की वापसी के लिए प्रयासों को लेकर ढाका में भारतीय उच्चायोग के प्रति आभार व्यक्त किया। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने हवाई अड्डे पर छात्रों के साथ बातचीत की।
 
उन्होंने छात्रों के रवाना होने से पहले ढाका में कहा, ‘इस (उड़ान) में केवल छात्र हैं...हम लगातार उनके संपर्क में थे और उनके कॉलेजों ने भी उनका ध्यान रखा।’ उन्होंने कहा कि ढाका से कुल 7 उड़ानें संचालित होंगी।
 
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीयों के पहुंचने पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सख्त एहतियाती कदम उठाए गए। वापस लौटे लोगों ने अभिवादन किया और उन्हें बसों से पृथक-वास केंद्रों में ले जाया गया।
 
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के लोग 8-10 होटलों में रुकेंगे। नई दिल्ली, दक्षिण और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ एरोसिटी में इन होटलों को तैयार किया गया है। वापस लौटे लोगों के लिए करीब 20 बसों की व्यवस्था की गई थी।
 
सिंगापुर से लौटे यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए कई मेडिकल टीमें तैनात की गई थीं। इस बीच लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक एके शर्मा ने बताया कि शारजाह से लगभग 200 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात लखनऊ पहुंचेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

अगला लेख