मध्यप्रदेश में आज 5.21 लाख लोगों का गृह प्रवेशम, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (08:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलावार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लेंगे। 
 
देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का निरंतर प्रयास रहा है। यह इस दिशा में एक और कदम है। इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। 
 
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव आयाम जोड़े गए हैं। इसके तहत महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देने, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करने, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाने जैसे कदम उठाए गए हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि गांव के भाईयों और बहनों के लिए नया सवेरा आने वाला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5.21 लोगों का गृह प्रवेशम होगा।
Koo App
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कू पर अपनी पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल गृह प्रवेश करायेंगे। मैं भी इस दिव्य कार्यक्रम का छतरपुर से साक्षी बनूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख