50 लाख रुपए भेज दो नहीं तो... केन्द्रीय मंत्री को फोन पर मिली जान से मारने धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (15:03 IST)
Defence Minister Sanjay Seth received threat on mobile: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि उन्हें फिरौती के लिए धमकी मिली है और उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) को जानकारी दी है। सेठ ने कहा कि शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया जिसमें 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। शुरुआती जांच में धमकी देने वाले के मोबाइल की लोकेशन रांची के कांके इलाके की बताई जा रही है। इस दिल्ली और झारखंड पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
मंत्री के मुताबिक संदेश भेजने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। रांची से लोकसभा सांसद ने यहां कहा कि मैंने इस संबंध में शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को जानकारी दे दी है। एक पुलिस उपायुक्त समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुझसे मिलने आए और मैंने उन्हें जानकारी दे दी है। सेठ ने कहा कि वह ऐसी चीजों को लेकर चिंतित नहीं हैं। ALSO READ: बांग्लादेश में फिर हिन्दू मंदिर को जलाया, इस्कॉन टेंपल में रखा सामान जला
 
प्रशासन मामले को गंभीरता से ले : रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुझे शनिवार सुबह पता चला कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को धमकी भरा संदेश दिया गया है और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे तत्वों को बेनकाब करना चाहिए। सिंह ने कहा कि मैं राज्य सरकार से केंद्रीय मंत्री को उचित सुरक्षा प्रदान किए जाने का अनुरोध करता हूं। ALSO READ: Violence in Syria: विदेश मंत्रालय की चेतावनी, भारतीय नागरिक न जाएं सीरिया, हालात खराब हैं
 
गृह मंत्रालय तुरंत कार्रवाई करे : कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसे गंभीर मामला बताया और केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस पर गौर करने का आग्रह किया। सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उसे अपनी एजेंसियों को सक्रिय करना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इस तरह की घटना के पीछे कौन है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई

क्‍या ट्रंप खत्‍म करेंगे अमेरिका में जन्‍मजात नागरिकता, जानिए भारतीयों पर क्‍या होगा असर...

Siyaram Baba : संत सियाराम बाबा पंचतत्व में विलीन, तेली भट्यान में बनेगी समाधि, CM यादव हुए शामिल, कौन होगा उत्तराधिकारी

Maharashtra : संविधान के अपमान पर परभणी में बवाल, बंद के दौरान कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़

बनर्जी ने सिंधिया को लेकर लोकसभा में ऐसा क्या बोला कि मचा बवाल, 2 बार स्थगित हुई कार्यवाही, मांगना पड़ी माफी

सभी देखें

नवीनतम

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा, पूछताछ जारी

LIVE: चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल भी साथ

Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल के भावों में वृद्धि से महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें ताजा भाव

दौसा में बोरवेल में गिरे मासूम की मौत, 55 घंटे में बाद बोरवेल से निकाला था

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में शीतलहर, दिल्ली में टूटा 28 साल का रिकॉर्ड

अगला लेख