Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के समंदर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

6 पाकिस्तानियों को पकड़ा

हमें फॉलो करें गुजरात के समंदर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 12 मार्च 2024 (17:07 IST)
गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है। ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है। इस दौरान इनके पास से 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई। पकड़े गए इन पाकिस्तानियों को पोरबंदर लाया जाएगा। कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है।
जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस द्वारा संयुक्त अभियान में 11-12 मार्च की रात को एक संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इसमें चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। 
 
इनके पास से लगभग 480 करोड़ रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ पकड़े गए। संयुक्त अभियान में पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया। ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे कॉर्डिनेशन के कारण ये नाव पकड़ी जा सकी। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये अफवाह है, प्रेग्‍नेंट नहीं हैं सिद्धू मूसेवाला की मां, पिता ने फेसबुक पर कही ये बात