Delhi CM @AtishiAAP writes to Election Commission after Delhi Police forces AAP workers to give false statements to protect BJP candidate Ramesh Bidhuri; seeks transfer of Govindpuris SHO & IO & fresh investigation. pic.twitter.com/HyfSAQT8sK
— AAP (@AamAadmiParty) January 23, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >देशभर के जूट उत्पादक किसान भाई-बहनों के हित में हमारी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2025-26 के लिए रॉ जूट की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इससे पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में इस क्षेत्र से जुड़े लाखों किसानों को लाभ होगा।https://t.co/mg7AycnacL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का निर्णय लिया और कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी। जो पिछले विपणन सत्र 2024-25 की तुलना में 315 रुपये अधिक है।