79 हजार करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) की गुरुवार (23 अक्टूबर) को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में बैठक हुई। इस बैठक में सेना, नौसेना और वायुसेना के विभिन्न खरीदी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनकी कुल राशि लगभग 79 हजार करोड़ रुपए है। ये कदम भारत की सुरक्षा को नई ऊंचाई देंगे।