Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

EC का बड़ा ऐलान, देश के 12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा फेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 (16:25 IST)
एसआईआर पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस। देशभर में SIR के शेड्यूल की जानकारी दे रहा आयोग। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एसआईआर का दूसरा चरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हर योग्य मतदाता को शामिल करेंगे

04:32 PM, 27th Oct
12 राज्यों में शुरू होगा SIR, मुख्‍य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आज हम यहां स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के दूसरे चरण की शुरुआत के ऐलान के लिए मौजूद हैं। SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का दूसरा चरण 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आरंभ होने वाला है। मैं बिहार के मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं। और उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाया। ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा।

12:26 PM, 27th Oct
श्रेयस अय्यर को सिडनी में लगी चोट गंभीर : भारत के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी में लगी चोट गंभीर हो गई है। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में ICU में एडमिट कराया गया है। अय्यर को ये चोट सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में लगी थी जब वह उल्टा भागते हुए कैच लपके थे। बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को पसली में चोट के कारण इंटर्नल ब्लिडिंग हुई है। श्रेयस अय्यर को बाईं पसली में चोट लगी थी। चोट लगने के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. श्रेयस अय्यर को बाईं पसली में चोट लगी थी। चोट लगने के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि श्रेयर को ये चोट तब लगी थी जब वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच लपका था। कैच लेने के बाद वह नीचे गिर गए थे। नीच गिरते हुए अय्यर चोट से कराह उठे थे। इस के बाद फौरन उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाया गया।

11:09 AM, 27th Oct
विदेशों में भी छवि खराब हो रही, आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़ : देशभर में आवारा कुत्तों का मामले में राज्य और यूटी सरकारों द्वारा हलफनामा दाखिल ना करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। विदेशों में भी देश की छवि खराब हो रही है। फिर भी राज्यों ने अनुपालन हलफनामा दाखिल नहीं किया। कोर्ट ने राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब किया है। तीन नवंबर तलब होने की तारीख है। कोर्ट ने कहा कि 22 अगस्त के आदेश के अनुसार, केवल 3 अनुपालन हलफनामे दाखिल किए गए हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और एमसीडी शामिल हैं। चूंकि हमारे आदेश का पालन नहीं किया गया है, उन्हें आना ही होगा, क्योंकि तीन महीने बीत जाने के बावजूद उन्होंने अनुपालन हलफनामे दाखिल नहीं किए हैं। उन्हें आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्हें हलफनामा दाखिल करना था, लेकिन उन्होंने नहीं किया। पार्टी ने निष्कासित नेताओं पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने और जेडीयू की विचारधारा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। निष्कासित किए गए नेताओं में भागलपुर ज़िले के गोपालपुर से वर्तमान विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ़ ​​गोपाल मंडल भी शामिल हैं, जो कई विवादों से चर्चा में भी रहे हैं।

11:03 AM, 27th Oct
इंडिया वापस जाओ... ब्रिटेन में नस्लीय हमले के बाद भारतीय मूल की 20 साल की युवती से रेप : उत्तरी इंग्लैंड में एक 20 साल की भारतीय मूल की लड़की से रेप हुआ है, आरोपी एक श्वेत व्यक्ति बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जारी कर संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। यह हमला नस्लीय रूप से प्रेरित माना जा रहा है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस इसे नस्लीय हमला मान रही है। सिख फेडरेशन UK ने इस घटना पर चिंता जताई है और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। फेडरेशन ने कहा कि हमलावर ने पीड़िता के घर का दरवाज़ा तोड़ दिया था। पिछले महीने ओल्डबरी में भी एक सिख महिला के साथ ऐसा ही मामला सामने आया था। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि सड़क पर संकट में फंसी लड़की की भलाई की चिंता जताते हुए उसे शनिवार शाम वॉल्सॉल के पार्क हॉल इलाके में बुलाया गया था। पुलिस ने एक सार्वजनिक अपील के तहत संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। पुलिस का कहना है कि वह इस अपराध को नस्लीय रूप से उत्तेजित हमले के रूप में देख रहे हैं।

10:41 AM, 27th Oct
दिल्ली में एसिड अटैक पीड़ित छात्रा ने सुनाई आप बीती :दिल्ली में कॉलेज जा रही 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों द्वारा एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पीड़िता का परिचित था। छात्रा ने न्याय की मांग की है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच छात्रा ने अपने ऊपर एसिड फेंके जाने की पूरी कहानी मीडिया को बताई है। पीड़िता ने बताया कि इस कांड में उसका परिचित जितेंद्र भी शामिल था, जो मुकुंदपुर इलाके का रहने वाला है। जांच में पता चला कि इशान ने अरमान नाम उसके दो दोस्तों ने उसे एसिड की बोतल दी थी, जिसे अरमान ने छात्रा पर फेंका। यह घटना तब हुई जब वह रोज़ की तरह कॉलेज जा रही थी। छात्रा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहे थे। घटना उत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता पर हमला करने वालों में उसका परिचित जितेंद्र भी शामिल था, जो मुकुंदपुर का रहने वाला है। जितेंद्र अपने साथियों इशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। जांच में सामने आया है कि इशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसे उसने छात्रा पर फेंक दिया। हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ महीनों से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। छात्रा ने कहा, “जब मैं कॉलेज जा रही थी, उन्होंने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया। मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए”

09:39 AM, 27th Oct
कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान : मध्यप्रदेश सरकार में बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेडखानी वाले मामले में विवादित बयान दिया है। बता दें कि मीडिया में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही कहा कि इसमें 'थोड़ी बहुत लापरवाही हुई है'। कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "खिलाड़ियों का अचानक वहां से निकल जाना, बिना किसी को बताए ये थोड़ी सी उनसे ग़लती हो गई है। क्योंकि वहां उनकी पर्सनल और पुलिस सिक्योरिटी भी थी" उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने बाहर जाने की सूचना अपने कोच को नहीं दी थी।

08:59 AM, 27th Oct
अमेरिका ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया : ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अमेरिका से दोस्ती की डींगें हांक रहा था, लेकिन अमेरिका ने उसे आईना दिखा दिया। अमेरिका ने बता दिया कि भारत उसके लिए कितना खास है। टैरिफ को लेकर भले ही तरकार है, लेकिन भारत के साथ अमेरिका रिश्ते मजबूत करना चाहता है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहता है, लेकिन भारत की कीमत पर नहीं। खबरों के अनुसार रुबियो ने बताया कि अमेरिका और पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं, लेकिन इससे भारत के साथ उसकी अच्छी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा। जब रुबियो से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या भारत ने अमेरिका-पाकिस्तान की नजदीकी पर चिंता जताई, तो रुबियो ने कहा कि भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी है। वे जानते हैं कि हमें कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं। उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं। यह समझदारी भरी विदेश नीति का हिस्सा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले 3 साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार के प्रयास ला रहे हैं रंग