Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तूफान मोन्था आंध्र तट से टकराया, चली 100 kmph

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 (20:40 IST)
तूफानी चक्रवात मोन्था आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराना (लैंडफॉल प्रोसेस) शुरू हो गया है। यहां 100 kmph तक हवा चल रही है। समुद्री लहरों से किनारों के कई घर गिर गए हैं। तूफान के पूरी तरह से टकराने के बाद हवा की रफ्तार 110 kmph तक जा सकती है। समुद्र में 5 मीटर (16 फुट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। पल-पल का अपडेट


03:09 PM, 28th Oct
भारतीय चौकियों पर पाक गोलीबारी : पाकिस्तानी सेना ने 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर लीपा घाटी में भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोटार्र दागे। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

03:02 PM, 28th Oct
‍दिल्ली हवाई अड्‍डे पर बस में आग : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि घटना के समय बस में न तो कोई यात्री था और न ही सामान रखा गया था।
 

01:24 PM, 28th Oct
गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार : राजस्थान और पंजाब में कई मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार। जग्गर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख गुर्गा रहा है। वर्तमान में, वह रोहित गोदारा गैंग के लिए काम कर रहा था। लगभग तीन साल पहले वह जमानत पर छूटने के बाद अपने पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था और फिर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचा था। उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

01:24 PM, 28th Oct
पंजाब में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, सामने आए 147 नए मामले। इन घटनाओं के कारण पंजाब के कई शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। 

12:09 PM, 28th Oct
चमत्कृत कर देने वाला मेडिकल मिरेकल : गुजरात के सूरत में एक ऐसा ही चमत्कृत कर देने वाला मेडिकल मिरेकल सामने आया है। यहां इलाज के दौरान एक मरीज का दिल धड़कना पूरी तरह से बंद हो गया। मॉनिटर पर हार्ट की लाइन स्ट्रेट हो गई। यानी दिल पूरी तरह से धड़कना बंद हो गया है। करीब 15 मिनट तक डॉक्टरों ने कई तरह से मरीज की सांस लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। लेकिन ठीक 15 मिनट बाद मरीज का दिल फिर से धड़क उठा और वो जिंदा हो गया। मामला सूरत के सिविल अस्पताल का है। यहां चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. उमेश चौधरी ने कहा कि मेरे 30 साल के करियर में यह पहली बार हुआ है कि किसी ‘स्ट्रेट लाइन’ मरीज की धड़कन अपने आप वापस आ गई। यह मेडिकल साइंस के लिहाज से अत्यंत दुर्लभ घटना है।

12:07 PM, 28th Oct
दो राज्यों में वोटर निकले प्रशांत किशोर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नंबवर को पहले चरण की वोटिंग के पहले प्रशांत किशोर को लेकर जबरदस्त खुलासा हुआ है। दरअसल, चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में यह बात सामने आई है कि पीके का नाम दो राज्यों पश्चिम बंगाल और बिहार की वोटर लिस्ट में दर्ज है। यानी वे दो जगह से वोट कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर का नाम कोलकाता के 121 कालीघाट रोड पते पर दर्ज है। यह वही पता है जहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) का मुख्य दफ्तर है। यह इलाका बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में आता है। प्रशांत किशोर ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की चुनावी रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान वे टीएमसी के राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पीके पूरी ताकत से मैदान में हैं। उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। प्रशांत किशोर ने 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम किया था। उनका मतदान केंद्र वहां सेंट हेलेन स्कूल, बी. रानीशंकारी लेन बताया गया है। वहीं, बिहार के रोहतास जिले में स्थित कोंअर गांव की वोटर लिस्ट में भी उनका नाम दर्ज है। यह प्रशांत किशोर का पैतृक गांव है, जो ससाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करगहर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां उनका मतदान केंद्र माध्य विद्यालय, कोंअर है।

10:31 AM, 28th Oct
अब 30 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगी अमेजन: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तीन साल बाद एक बार फिर छंटनी करने जा रही है। इस बार वो अपनी कंपनी से 30 लोगों को बाहर करेगी। इनमें एचआर और मैनेजर स्तर के कर्मचारी हैं। बता दें कि साल 2022 में भी कंपनी ने करीब 27 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था। बता दें कि कंपनी बाकायदा लेटर भेजकर इस बारे में कर्मचारियों को अवगत भी करा दिया है। मंगलवार से लेऑफ की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार अमेजन 30 हजार से ज्‍यादा कॉरपोरेट जॉब घटाएगी। मामले से जुड़े तीन लोगों का कहना है कि कंपनी में छंटनी की शुरुआत मंगलवार से हो जाएगी और कोविड महामारी के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी में इतने बड़े लेवल पर छंटनी की जाएगी। इससे पहले साल 2022 में भी अमेजन ने करीब 27 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाया था। वैसे तो छंटनी के लिए प्रस्‍तावित 30 हजार लोगों की संख्‍या कंपनी के कुल कर्मचारियों (15.5 लाख) के मुकाबले काफी कम है, लेकिन अगर कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्‍या के लिहाज से देखें तो यह आंकड़ा करीब 10 फीसदी बैठता है। अमेजन में कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्‍या करीब 3.5 लाख है। हालांकि, इस छंटनी को कंपनी के भीतर चल रहे ट्रांसफॉर्मेशन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

09:37 AM, 28th Oct
फिर कैमरून के राष्ट्रपति बने पॉल बिया, 43 से देश पर 'कब्जा' : कैमरून के राष्ट्रपति (हेड ऑफ स्टेट) पॉल बिया ने आठवें कार्यकाल के लिए 53.66 प्रतिशत वोटों के साथ चुनाव जीत लिया है। बता दें कि पॉल बिया 92 वर्ष के हैं और 1982 से लगातार देश के राष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं। विरोधी नेता तचिरोमा बेकरी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अपनी जीत का दावा किया था। बता दें कि 92 साल की उम्र में चुनाव जीतने वाले पॉल बिया का 43 से देश पर 'कब्जा' है। 1960 में फ्रांस से आजादी के बाद कैमरून का नेतृत्व करने वाले पॉल बिया सिर्फ दूसरे राज्य प्रमुख हैं। यानी आजादी के 65 सालों में इस देश को केवल दो ही राष्ट्रपति मिले हैं। इस जीत के साथ उन्हें आठवां कार्यकाल मिला है, जो उन्हें लगभग 100 वर्ष की आयु तक इस पद पर बनाए रख सकता है। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार देश की संवैधानिक परिषद ने कहा कि पॉल बिया को 53.66% वोट मिले हैं, जबकि उनके पूर्व सहयोगी रहे विरोधी नेता तचिरोमा बेकरी को 35.19% वोट मिले हैं। 92 वर्षीय पॉल बिया ने 1982 में पदभार संभाला था और तब से सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है। यानी वो पिछले 43 साल से यहां के राष्ट्रपति हैं और अब तो चुनाव जीतने के बाद एक और कार्यकाल मिल गया है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति पद की सीमा समाप्त कर दी। यानी वो जितनी बार चाहें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं और एक बार फिर वो चुनाव जीत गए हैं। परिणाम घोषित होने के बाद विरोधी नेता तचिरोमा ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा, "कोई चुनाव नहीं था, बल्कि यह एक दिखावा था.. सच्चाई यह है कि हम स्पष्ट रूप से जीते हैं"

09:15 AM, 28th Oct
मोंथा तूफान ने बदला कई राज्यों का मौसम : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा और अरब सागर के ऊपर बन रहे गहरे दबाव ने देश के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक देश का एक बड़ा हिस्सा बारिश की चपेट में रहेगा। चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज मंगलवार को बेहद ठंडा रहने वाला है। दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी। सोमवार को भी दिल्ली में धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में बड़े बदलाव हुए हैं। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। 

09:11 AM, 28th Oct
पश्चिमी तुर्किये में 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप : पश्चिमी तुर्किये में जोरदार भूकंप आया है। भूकंप के चलते कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थीं। अभी किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी, AFAD के अनुसार, पश्चिमी तुर्किये में सोमवार रात को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में केंद्रित था। स्थानीय समयानुसार रात 10.48 बजे 5.99 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया है। भूकंप के बाद भी कई झटके आए, जो इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इज़मिर प्रांतों में महसूस किए गए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गईं। ये इमारतें पहले ही एक पिछले भूकंप में क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। मंत्री ने आगे कहा कि घबराहट के कारण गिरने से दो लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिंदिरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने कहा, 'अभी तक हमें किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम अपना आकलन जारी रखे हुए हैं।' हैबरतुर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के डर से कई लोग अपने घरों में लौटने से डरकर बाहर ही रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काशी गंगा महोत्सव में भजनों से भक्ति रस की सरिता बहाएंगे हंसराज रघुवंशी