LIVE: MP के बेतूल में कोयला खदान में गिरी स्लैब, 3 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (19:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्मध्यप्रदेश के बेतूल में कोयला खदान में स्लैब गिर गई। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों को रेस्क्यू जारी है।पल पल की जानकारी... 


11:58 PM, 6th Mar
अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर शहर की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की दलीलों के बाद आर्थिक अपराध अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। डीआरआई ने आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत का अनुरोध किया है।
 
अदालती कार्यवाही के दौरान, डीआरआई ने राव की तीन दिन की हिरासत की मांग की तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभाव के कारण गहन जांच की आवश्यकता पर बल दिया। एजेंसी ने जोर देकर कहा कि उससे पूछताछ से एक बड़े तस्करी गिरोह से संबंध का पता चल सकता है, जिसके लिए बहुस्तरीय जांच की आवश्यकता है।
 
अभिनेता की कानूनी टीम ने इस अनुरोध का विरोध करते हुए तर्क दिया कि ऐसी हिरासत अनावश्यक थी। अभियोजन पक्ष ने हालांकि यह कहते हुए जवाब दिया कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।
 
दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला किया कि जमानत याचिका पर तभी विचार किया जाएगा जब जांच निर्णायक चरण में पहुंच जाएगी। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद अभिनेत्री के आवास की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गए।

07:52 PM, 6th Mar

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की कोयला खदान ढहने से एक पर्यवेक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल   को बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।

मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।


02:19 PM, 6th Mar
महाकुंभ में गड़बड़ी करना चाहता था मसीह : उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का गिरफ्तार आतंकवादी लाजर मसीह महाकुंभ के दौरान गड़बड़ी पैदा करना चाहता था। उन्होंने कहा- मसीह की गिरफ्तारी से पाकिस्तान से भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी की पुष्टि होती है। 

11:35 AM, 6th Mar
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव हकीकत में बदल रहे हैं। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अपने टूरिज्म सेक्टर को diversify करना, बारहमासी बनाना, उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन, ऑफ सीजन ना हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे।

11:27 AM, 6th Mar
हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुए हादसे पर अपना दुःख व्यक्त करता हूं। मैं हादसे में जान गंवाने वाले साथियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। संकट की घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौंसला मिला है।

08:45 AM, 6th Mar
रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘सी’ पदों पर सभी लंबित विभागीय चयनों को रद्द कर दिया है, जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया और अनुमोदित भी नहीं किया गया। 

07:35 AM, 6th Mar
-औरंगजेब पर सपा नेता अबू आजमी के बयान पर बवाल, विधानसभा से निलंबन के बाद अबू आजमी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार 
-तेलंगाना के छात्र की विस्कॉन्सिन में मौत हुई है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
-यूपी के कौशांबी से बबर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी लसार मसीह गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया गिरफ्तार। आतंकी के पास से हथियार भी बरामद। 

07:35 AM, 6th Mar
दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा। 9 मार्च के भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा फाइनल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख