LIVE: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (23:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम साबरमती आश्रम में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।  सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है।  पल पल की जानकारी...


11:53 PM, 8th Apr
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है। उनके पुत्र एवं लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है और चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (79) पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे, जहां वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे पिता की हालत ठीक है।

07:48 PM, 8th Apr
संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली : उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए टाल दी। जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, अदालत को बताया गया कि आज इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। इस पर अदालत ने सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए टाल दी। इससे पूर्व, 12 मार्च, 2024 को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने एएसआई को मस्जिद की पुताई कराने और बाहरी दीवारों पर सजावटी लाइट लगाने का निर्देश दिया था। मस्जिद कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने कहा कि कमेटी ने संभल की अदालत द्वारा पारित सर्वेक्षण के आदेश की पोषणीयता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
 

07:45 PM, 8th Apr
बिहार भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात जवान की मौत : भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान पटना के एमएलसी फ्लैट्स में मंगलवार को मृत पाया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि आशुतोष कुमार मिश्रा (45) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस के अनुसार, ‘एमएलसी फ्लैट 21’ में जवान का शव मिला है, जहां जायसवाल की सुरक्षा में तैनात सभी कर्मी रहते हैं। भाजपा नेता का फ्लैट इसी के बराबर में है।

पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय-1) अनु कुमारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। सचिवालय पुलिस थाने ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मिश्रा ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मार ली। वह जायसवाल की सुरक्षा टीम के लिए हथियारों के प्रभारी भी थे। पुलिस ने उस जगह से एक पिस्तौल बरामद की है, जहां मिश्रा का शव मिला था।

03:08 PM, 8th Apr
पंजाब में भाजपा के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ। पुलिस ने विस्फोट के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी।
 
जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर से वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा की अनुमति देने की मांग की और कहा कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है। सदन में अधिनियम पर चर्चा के लिए दिए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव को आसन द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी और अन्य दलों के सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया जिसके चलते अध्यक्ष राथर को दिन में दूसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
 
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली।

12:21 PM, 8th Apr
राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, संसद के बजट सत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली स्थायी समितियों ने भारतीय नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी जी की अध्यक्षता वाली कृषि संबंधी समिति ने कानूनी एमएसपी के लिए अपने पिछले आह्वान का विस्तार किया और किसानों और मछुआरों के लिए कई प्रमुख सुरक्षा के साथ-साथ पराली संग्रहण के लिए अतिरिक्त मुआवजे की सिफारिश की।
 
उन्होंने कहा, सप्तगिरि उलाका के अंतर्गत ग्रामीण विकास संबंधी समिति ने अनावश्यक बाधाओं को दूर करने का आग्रह करते हुए मनरेगा के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की वकालत की। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी समितियों ने अधिक शिक्षकों की भर्ती करने, पेपर लीक को समाप्त करने के लिए सुधार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उच्च मानदेय और समय पर भुगतान करने का आह्वान किया। डॉ. शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों की समिति ने विदेशों में भारतीय प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया।

11:39 AM, 8th Apr
संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश रचने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फंसे सांसद जियाउर्रहमान बर्क मंगलवार को एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने के लिए नखासा थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद मैं वहां जा रहा हूं ताकि पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं।

10:15 AM, 8th Apr
जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज फिर हंगामा, वक्फ बिल के विरोध में जमकर हंगामा और नारेबाजी। विधायकों में हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई।

09:35 AM, 8th Apr
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे देश के नौजवान ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में आएं। मुद्रा योजना के अंतर्गत 33 लाख करोड़ रुपये देश के लोगों को बिना गारंटी के दे दिए गए हैं।
-मुद्रा योजना में सबसे ज्यादा महिलाएं आगे आई हैं। सबसे ज्यादा लोन के लिए अप्लाई महिलाओं ने किया है, सबसे ज्यादा लोन भी महिलाओं ने प्राप्त किया है और सबसे जल्दी repayment करने वाली भी महिलाएं हैं।
-इन सभी लाभार्थियों में से किसी ने एक को, किसी ने 2 को और किसी ने 40-50 को रोजगार दिया है। रोजगार देने का ये बहुत बड़ा काम economy को generate करता है।
 

09:26 AM, 8th Apr
1000 पाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी 350 अंकों की बढ़त। 

07:51 AM, 8th Apr
-महंगाई की मार, आज से 50 रुपए महंगी हुई रसोई गैस। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 553 में रुपए में उपलब्ध होगा।
-पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस

07:50 AM, 8th Apr
गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन। अधिवेशन के पहले दिन सामाजिक न्याय, शिक्षा, महंगाई, जाति जनगणना, बेरोजगारी और दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

सभी देखें

नवीनतम

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में 45 वर्षीय शख्‍स को मिली उम्रकैद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का दावा, 3 साल में 22 हजार से ज्‍यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अगला लेख