खूंखार और खतरनाक कैदियों के बीच रखे गए मनीष सिसोदिया, AAP के आरोपों पर क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2023 (17:40 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल के 1 नंबर जेल में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल नं 1 में नहीं रखा जाता है। यहां देश के खतरनाक-हिंसक अपराधियों को रखते हैं जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं।

हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के आरोपों से इंकार किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि मनीष सिसोदिया को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।
केजरीवाल ने लगाया ध्यान : इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश के लिए प्रार्थना की। आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार केजरीवाल ने ध्यान किया।

देश की बेहतरी के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं। खरबों लूटने वालों को प्रधानमंत्री मोदीगले लगा रहे हैं। देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं।

क्या कहा संजय सिंह ने : आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को आगामी संसद सत्र में यह क़ानून लाना चाहिए कि ED और CBI को कब्रिस्तान और शमशान में मुर्दों से भी पूछताछ करने के लिए छूट दी जानी चाहिए। 
 
संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने एक ही अपराध किया है कि उन्होंने लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है। 
 
इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई हज़ारों करोड़ की रिश्वत की बात करती है। उन्होंने पूछा कि CBI बताए कितना पैसा मिला? और अगर मुर्दे भी जवाब न दें तो यमराज से पूछताछ की इजाजत मिलनी चाहिए।

क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन : आप के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के एक ‘वार्ड’ में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई गैंगस्टर नहीं है। जेल प्रशासन ने आप के सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के बयानों के बाद यह जवाब जारी किया है।
 
जेल अधिकारियों ने आप नेताओं के बयानों के जवाब में कहा कि मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एक अलग वार्ड में रखा गया है। वार्ड ... में कम से कम कैदी हैं और वे अपराधी नहीं हैं तथा जेल के अंदर अच्छा व्यवहार कर रहे हैं।
 
जेल अधिकारियों के अनुसार, एक अलग प्रकोष्ठ होने से वह बिना किसी व्यवधान के ध्यान या ऐसी अन्य गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, जेल के नियमों के अनुसार, सभी व्यवस्था की गई है। उन्हें रखे जाने के बारे में कोई भी आरोप निराधार है।"
Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

अगला लेख