Festival Posters

खूंखार और खतरनाक कैदियों के बीच रखे गए मनीष सिसोदिया, AAP के आरोपों पर क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2023 (17:40 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल के 1 नंबर जेल में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल नं 1 में नहीं रखा जाता है। यहां देश के खतरनाक-हिंसक अपराधियों को रखते हैं जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं।

हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के आरोपों से इंकार किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि मनीष सिसोदिया को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।
केजरीवाल ने लगाया ध्यान : इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश के लिए प्रार्थना की। आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार केजरीवाल ने ध्यान किया।

देश की बेहतरी के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं। खरबों लूटने वालों को प्रधानमंत्री मोदीगले लगा रहे हैं। देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं।

क्या कहा संजय सिंह ने : आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को आगामी संसद सत्र में यह क़ानून लाना चाहिए कि ED और CBI को कब्रिस्तान और शमशान में मुर्दों से भी पूछताछ करने के लिए छूट दी जानी चाहिए। 
 
संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने एक ही अपराध किया है कि उन्होंने लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है। 
 
इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई हज़ारों करोड़ की रिश्वत की बात करती है। उन्होंने पूछा कि CBI बताए कितना पैसा मिला? और अगर मुर्दे भी जवाब न दें तो यमराज से पूछताछ की इजाजत मिलनी चाहिए।

क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन : आप के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के एक ‘वार्ड’ में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई गैंगस्टर नहीं है। जेल प्रशासन ने आप के सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के बयानों के बाद यह जवाब जारी किया है।
 
जेल अधिकारियों ने आप नेताओं के बयानों के जवाब में कहा कि मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एक अलग वार्ड में रखा गया है। वार्ड ... में कम से कम कैदी हैं और वे अपराधी नहीं हैं तथा जेल के अंदर अच्छा व्यवहार कर रहे हैं।
 
जेल अधिकारियों के अनुसार, एक अलग प्रकोष्ठ होने से वह बिना किसी व्यवधान के ध्यान या ऐसी अन्य गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, जेल के नियमों के अनुसार, सभी व्यवस्था की गई है। उन्हें रखे जाने के बारे में कोई भी आरोप निराधार है।"
Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bihar में Congress की नई चाल, राहुल-प्रियंका के बाद कौन बढ़ाने वाला है NDA की परेशानी

WhatsApp में जल्दी ही यूजरनेम सिस्टम होगा चालू, नहीं पड़ेगी नंबर की आवश्यकता

रूस के हमले से दहला यूक्रेन, पैसेंजर ट्रेन पर ड्रोन अटैक, पावर ग्रिड को किया ध्वस्त, 50 हजार घरों में छाया अंधेरा

ऑनलाइन गेम्स के जाल में फंस रहे मासूम, हिंसक होने के साथ आसानी से हो रहे यौन शोषण के शिकार

जांच रिपोर्ट में खुलासा, कोल्ड्रिफ सिरप से हुई 9 मासूमों बच्‍चों की मौत, मध्यप्रदेश में बिक्री पर लगा बैन

सभी देखें

नवीनतम

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने को पायलट के रूप में किया ऐसा काम, खुश हुए शिवराज

LIVE: कफ सीरप मामले में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, डॉ प्रवीण सोनी पर गिरी गाज

नीतीश की हालत देख तेजस्वी का BJP से सवाल, भूंजा पार्टी ने प्रसाद में क्या मिलाया?

बहराइच में भेड़िए का 2 लोगों पर हमला, ग्रामीणों ने जानवर को मार गिराया

क्या पाकिस्तान को JF17 फाइटर प्लेन इंजन देगा रूस, कांग्रेस के दावों की खुली पोल

अगला लेख