नहीं हुई मारपीट, जवाबदेही को लेकर हुई थी जुबानी जंग : आप

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (18:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव (सीएस) अंशु प्रकाश के साथ 'आप' विधायकों की मारपीट के आरोप को पार्टी ने गलत बताते हुए कहा है कि मुख्य सचिव की जवाबदेही को लेकर उनकी गलतबयानी के कारण केवल जुबानी जंग हुई थी।


आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सीएस अंशु प्रकाश के साथ सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान पार्टी विधायकों की तकरार को सही बताते हुए कहा कि बैठक में जो कुछ भी हुआ वह सीएस की गलत बयानी का नतीजा था।

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में राशन वितरण की व्यवस्था में खामियों के कारण लोगों को हो रही परेशानी के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर सीएस अंशु प्रकाश ने कहा कि उनकी जवाबदेही विधायकों या सरकार के प्रति नहीं, बल्कि उपराज्यपाल के प्रति है। इस पर बैठक में मौजूद आप विधायकों ने नाराजगी जरूर जताई, लेकिन उनके साथ मारपीट का आरोप गलत है।

भारद्वाज ने कहा मुख्य सचिव विधायकों की बातों को अब तक अनसुना कर ही रहे थे, अब मुख्य सचिव यह कहने लगे कि मैं विधायकों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। मेरी जवाबदेही मुख्यमंत्री के प्रति नहीं उपराज्यपाल के प्रति है। मैं उन्हीं को जवाब दूंगा किसी और को नहीं। इसको लेकर मुझे लगता है कि विधायकों के साथ बातचीत की गरमागरमी तो जरूर हुई, लेकिन मारपीट की बात सरासर गलत है।

उल्लेखनीय है कि अंशु प्रकाश ने कल रात हुई इस घटना की शिकायत आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से की है। इस पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज दिल्ली सचिवालय में काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। भारद्वाज ने उल्टा सीएस अंशु प्रकाश पर अनुसूचित जाति के विधायकों को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा सरकार को सीएस नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं, कल उनकी गरमागरमी भी हुई, इसके प्रतिउत्तर में वह सोच-समझकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं अन्यथा उन्हें उसी समय पुलिस के पास जाना चाहिए था। ऐसा करने के बजाय घटना के 14 घंटे बाद उनका आईएएस संघ को बुलाकर इस तरह के आरोप लगाना उनकी मंशा पर सवाल खड़े करता है।

भारद्वाज ने इससे पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा लगाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए इसके पीछे केन्द्र सरकार के अधिकारियों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को केन्द्र सरकार पदोन्नति देकर और अन्य तरीकों से पुरस्कृत करती है, जिससे अधिकारी वर्ग निर्वाचित सरकार की लगातार नाफरमानी कर रहा है।

घटना के बारे में भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की नई व्यवस्था कायम करने की प्रक्रिया के कारण राशन वितरण नहीं हो पाने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कल शाम मुख्यमंत्री आवास पर बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नई व्यवस्था में तकनीकी खामियों के कारण हो रही दिक्कत के मद्देनजर शुरुआती कुछ महीनों तक पुरानी व्यवस्था से ही राशन वितरण करने को कह रहे हैं। अधिकारी यह बात मानने को तैयार नहीं हैं और परेशान जनता विधायकों पर अपना गुस्सा उतार रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख