ऐश्वर्या, अनुष्का के बाद तीसरी लड़की कौन तेज प्रताप यादव की जिंदगी में? वायरल हुआ चैट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 मई 2025 (10:51 IST)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक लडकी के साथ फोटो वायरल होने के बाद सियासी भूचाल आ गया है। लालू यादव ने बेटे पर कार्रवाई की है। हालांकि अब किसी तीसरी लडकी के साथ की गई उनकी चैट वायरल हो रही है। बता दें कि वे अपनी पहली पत्नी ऐश्वर्या से अलग रह रहे हैं। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल हुई।

अब कोई तीसरी लड़की भी है जिसके बारे में चर्चा की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर बीते रविवार (25 मई, 2025) से एक चैट वायरल हो रहा है। इस चैट में तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव किसी से बात कर रही हैं। इन दोनों के बीच हुए चैट का स्क्रीनशॉट अब सामने आया है।

वायरल हो रहे चैट से यह पता नहीं चला है कि अनुष्का यादव किससे बात कर रही हैं। अब उस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के बड़े-बड़े कांड हैं। हालांकि हम सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे चैट की पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या लिखा है चैट में : चैट में अनुष्का यादव की ओर से कहा जाता है, "ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं" अनुष्का की ओर से चैट में यह भी लिखा जाता है, "हमको मीडिया में आना होगा। मैं अभी एडमिट हूं" इस पर सामने वाले ने पूछा, "ये मतलब कौन" इस पर अनुष्का यादव की ओर से बताया जाता है, "तेज प्रताप यादव" फिर अनुष्का यादव की ओर से लिखा जाता है, "ये लोग 17 को निकल रहे हैं। 23 को रिटर्न। न्यूज अब चलेगी"

अनुष्का के साथ जो भी व्यक्ति चैट कर रहा हो उसने आगे पूछा- "क्या रिलेशन है उसके साथ?" इस पर अनुष्का की ओर से कहा जाता है, "तेजस्वी यादव ने मालदीव भेजा है, बेबी प्लानिंग के लिए" इस पर अनुष्का से पूछा जाता है, "दोनों में क्या संबंध है?" इस पर अनुष्का की ओर से लिखा जाता है, "हसबैंड-वाइफ", सामने वाले ने लिखा, "दे आर मैरिड? (They are Married) कब? कितनी शादी की है भाई?" इस पर अनुष्का कहती हैं, "1st ऐश्वर्या राय, 2nd अनुष्का यादव, 3rd निशु यादव"

अब इस चैट के सामने आने के बाद लोग तेज प्रताप यादव पर ही सवाल उठा रहे हैं। इस शॉकिंग बता रहे हैं। खैर यह आने वाला वक्त बताएगा कि तीसरी लड़की को लेकर किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है।

छह साल के लिए पार्टी से निलंबित : बता दें कि राजद सुप्रीमो और तेज प्रताप के पिता लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह एलान किया। उन्होंने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने लिखा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।'
Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, 2023 में PM मोदी को मिला था यह सम्‍मान

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के निर्माण से भारत और बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा : चीन

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

अगला लेख