अहमद पटेल भी बोले, प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी

Webdunia
गुरुवार, 7 जून 2018 (14:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के फैसले के संबंध में उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के सवाल उठाने के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा है कि 'मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी।'
 
दरअसल, बुधवार को अपने पिता के इस कदम पर सवाल उठाते हुए शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर कहा था कि वह नागपुर जाकर भाजपा एवं संघ को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं।
 
शर्मिष्ठा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पटेल ने कहा, 'मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी। शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर, खुद के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा में जाने की बजाय वह राजनीति छोड़ना पसंद करेंगी।
 
उन्होंने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह बुधवार की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक्स' विभाग किस तरह काम करता है।
 
ALSO READ: प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत, कहा- भाषण को भुला दिया जाएगा, तस्वीरें रह जाएंगी
दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने कहा था, 'यहां तक कि संघ कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। लेकिन, भाषण को भूला दिया जायेगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जायेगा।'
 
उन्होंने कहा था कि आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है। मुखर्जी को संघ के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
 
शर्मिष्ठा से पहले कांग्रेस के कई नेता पूर्व राष्ट्रपति के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के फैसले पर सवाल खड़े कर चुके हैं। कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं जयराम रमेश, रमेश चेन्नीथला और सीके जाफर शरीफ ने चिट्ठी लिखकर मुखर्जी से संघ के कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला बदलने की अपील की थी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

बड़ी खबर, दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत बीमा योजना

अमेरिका के खिलाफ तेज हुआ Tariff war, कनाडा भी लगाएगा 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क

LIVE: ट्रंप टैरिफ पर एक्शन में कनाडा और EU, किन वस्तुओं पर बढ़ाया कर?

यूपी में पहले होली, फिर नमाज, अलर्ट पर पुलिस

मध्यप्रदेश धार में गैस टैंकर और 2 वाहनों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत

अगला लेख