एअर इंडिया विमान के क्रू की गलती से सांसत में पड़ गई यात्रियों की जान

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2017 (17:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई जाने वाली एअर इंडिया के विमान पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या-102 मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची, तो क्रू के एक सदस्य से गलती से शूट खोल दिया। गनीमत रही कि क्रू के सदस्य की नादानी से किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।
 
इस घटना के वक्त विमान का इंजन भी चल रहा था, जिससे अंदर बैठे यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई थी। हालांकि राहत की बात यह रही इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू सदस्य हताहत नहीं हुआ।
 
शूट का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को विमान से बाहर निकाले के लिए किया जाता है। पता चला है कि जब क्रू मेंबर ने शूट खोला, उस वक्त न तो पायलट ने दरवाजा खोलने का कोई सिग्नल दिया था और न ही ऐसी नौबत थी कि शूट को खोला जाए। तकनीकी भाषा में कहें तो यह विमान यात्रियों के उतरने के लिए तैयार ही नहीं था।
 
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में दो बातें सामने आ रही हैं। पहली यह कि क्रू सदस्य ने गलती से शूट खोल दिया और  दूसरी बात यह कि इस घटना के वक्त विमान का इंजन भी चल रहा था, ऐसे में यह घटना और भी गंभीर हो जाती है।
 
गौर करने वाली एक बात यह भी है कि विमान रनवे के अखिरी छोर पर अपने अंतिम स्थान पर पहुंच चुका था और यात्रियों को नीचे उतारने के लिए लगने वाली वैन पर दरवाजे के बगल में पहुंच चुकी थी, ऐसे में शूट खुलते ही वैन में जा फंसा। इस घटना के बारे में एअर इंडिया के अधिकारियों अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख