Air India Plane Crash : विमान हादसे के अंतिम पीड़ित की हुई पहचान, मृतकों की संख्या अब 260 हो गई, परिजनों को सौंपे शव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 जून 2025 (23:47 IST)
Air India plane crash case : अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 2 सप्ताह से अधिक समय बाद डीएनए मिलान से अंतिम पीड़ित की पहचान कर ली गई है तथा इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 260 हो गई है। अंतिम पीड़ित का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। चिकित्सा अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 270 बताई थी। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाला एयर इंडिया विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतिम पीड़ित का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। चिकित्सा अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 270 बताई थी। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाला एयर इंडिया विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ALSO READ: एयर इंडिया के विमान के बाएं विंग के नीचे फंसी घास, मुंबई हवाई अड्डे पर 5 घंटे से अधिक समय तक रोका
इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की मौत हो गई। एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा, एयर इंडिया विमान दुर्घटना के अंतिम मृत व्यक्ति के शव का डीएनए मिलान कर लिया गया है। मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
 
उन्होंने कहा, इसके साथ ही विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 260 हो गई है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक सभी 260 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 241 लोगों (जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्यों शामिल हैं) में से 240 के शवों की पहचान पहले ही हो चुकी थी, जबकि एक शव का डीएनए मिलान होना बाकी था।
ALSO READ: एयर इंडिया हादसे का हवाई यात्रा पर पड़ा है भारी असर
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को डीएनए नमूनों के मिलान से पीड़ित की पहचान की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के अलावा जमीन पर मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश (40) इस विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

Amarnath Yatra : दोहरे खतरे में है अमरनाथ यात्रा, चुनौती बनने लगी सभी के लिए

कोलकाता गैंगरेप मामले की SIT करेगी जांच, 4 लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

बिहार में भी दोहराई सोनम जैसी कहानी, प्रेमी की मदद से पति की हत्या

गाजर का हलवा अपने साथियों को खिलाया, शुभांशु शुक्ला से PM मोदी ने पूछा सवाल

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में 90 डिग्री वाले पुल को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, 2 सीई समेत 7 इंजीनियर सस्‍पैंड

5वें साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे ठोस महिला नीति का उपहार

इंदौर बायपास जाम के बीच पहुंचे कलेक्‍टर आशीष सिंह, यातायात व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

क्या हैं DPDP Act के प्रावधान, जिसे लेकर पीसीआई और देशभर के पत्रकार संगठनों ने जताई आपत्ति

Amarnath Yatra : दोहरे खतरे में है अमरनाथ यात्रा, चुनौती बनने लगी सभी के लिए

अगला लेख