JPNIC में जेपी को श्रद्धांजलि नहीं दे सके अखिलेश यादव, नीतीश कुमार से की अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
Akhilesh yadav news in hindi : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने JPNIC को सील करने पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और बिहार CM नीतीश कुमार से सरकार से समर्थन वापस लेने की अपील की। अखिलेश आज जेपीएनआईसी में जेपी को श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने से खासे नाराज हैं। 
 
अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।
<

#WATCH लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण… pic.twitter.com/08O5qmEgTA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024 >
यहां जेपीएनआईसी के बाहर आधी रात को हुए घटनाक्रम के बाद, यादव ने शुक्रवार सुबह उनके घर के पास बैरिकेड्स लगाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की। अखिलेश ने कहा कि अगर त्योहार का दिन न होता तो बांस के लगाए गए अवरोधक समाजवादियों को रोक नहीं पाते।

उनका कहना था कि समाजवादियों को मौके पर जाने से रोकने और समाजवादी विचारक की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देने के इरादे से ऐसा किया गया। ALSO READ: जेपी एनआईसी सेंटर सील देख भड़के अखिलेश यादव, सपा नेता ने उठाए सवाल
 
सपा प्रमुख ने यह भी दावा किया कि भाजपा ने श्रद्धांजलि, पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक), सौहार्द का मार्ग, शांति का मार्ग, संविधान का मार्ग, आरक्षण का मार्ग, किसानों का मार्ग, महिलाओं का सम्मान, युवाओं का विकास, सच्चा मीडिया, रोजगार, व्यापार, पेंशन... तरक्की, उज्ज्वल भविष्य, आजादी का रास्ता रोका है।
 
यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन की विरोधी रही है। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
 
इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सूचित किया था कि जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) का उनका निर्धारित दौरा सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है, क्योंकि वहां निर्माण कार्य चल रहा है। ALSO READ: अखिलेश को एलडीए ने किया सूचित, सुरक्षा चिंताओं के कारण वे जेपीएनआईसी न करें दौरा

एलडीए ने 8 अक्टूबर के अपने पत्राचार का हवाला देते हुए एक पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, कन्वेंशन सेंटर में स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे।
 
गौरतलब है कि समाजवादी नेता और आपातकाल विरोधी आंदोलन के प्रतीक नारायण, जिन्हें आम तौर पर जेपी कहा जाता है, की 11 अक्टूबर को जयंती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बिहार में रद्द होगा SIR, विवादों के बीच आया SC का बड़ा बयान

कौन हैं बेडरूम जिहादी? कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां क्यों परेशान हैं इनसे

इस मुस्लिम देश में हर चौथा शख्स है भारतीय, कभी थी भुखमरी, आज है दुनिया का सबसे रईस देश

inflation : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई

Delhi : 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, 1 सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा

विजय सिन्हा के बाद तेजस्वी के निशाने पर भाजपा की निर्मला देवी, फिर उठाया 2 वोटर आईडी का मुद्दा

स्वतंत्रता दिवस विशेष: एआई युग में उत्तरोत्तर प्रगति करता भारत

विवादों के बीच बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय, भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ हमारे अच्छे संबंध

अगला लेख