‘टूलकि‍ट कनेक्‍शन’ और ‘खालिस्‍तानी समर्थक से मुलाकात’ आखि‍र कौन है अंडरग्राउंड हो चुकी निकिता जैकब?

Webdunia
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (14:38 IST)
वकील, सामाजिक न्‍याय और पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता, आम आदमी की सदस्‍य। ऐसे तमाम तरह के परिचय निकिता जैकब अपने बारे में देती है, लेकिन जब दिल्‍ली लाल किले को लेकर विवाद पैदा होता है तो वह अपना ट्व‍िटर अकांउट डि‍लिट कर देती है। दिल्‍ली पुलिस से उसकी एक बार मुलाकात हो चुकी है, लेकिन दूसरी बार वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही गायब हो गई हैं। कहा जा रहा है कि ग्रेटा के टूलकिट मामले में उसका कनेक्‍शन और भूमिका हो सकती है।

आइए जानते हैं आखि‍र कौन है निकिता जैकब।

दरअसल, निकिता ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वेबसाइट का लिंक शेयर किया था। इस वेबसाइट पर उसने अपना परिचय देते हुए बताया है कि वो एक वकील है। साथ ही, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर भी आवाज उठाती है। निकिता अपने बारे में बताते हुए कहती है कि वो लेखक, गायिका और वॉइस आर्टिस्ट बनना चाहती है। फोटॉग्राफी भी कर लेती है और खाना भी बना लेती है।

दिशा रवि‍ को दिल्‍ली पुलिस ने गि‍रफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में पुलिस निकि‍ता जैकब को खोज रही है। इसके साथ ही शांतनु नाम के शख्‍स की भी पुलिस को तलाश है। कहा जा रहा है कि इन लोगों से टूलकिट के बारे में कई जानकारियों मिल सकती हैं।

सूत्रों की माने तो खालिस्तानी संगठन पॉएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक एमओ धालीवाल ने निकिता से उसके सहयोगी पुनीत के जरिए संपर्क किया था। इनका मकसद था गणतंत्र दिवस से पहले ट्विटर पर इस मामले को लेकर ट्रेंड करना।

दिल्‍ली के लाल किला वाला विवाद छिड़ने के बाद निकिता ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर लिया था। तब उसने अपने प्रोफाइल में खुद का परिचय बॉम्बे हाई कोर्ट की वकील, पर्यावरणविद और आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े होने के तौर पर दे रखा था। नए प्रोफाइल में उसने आम आदमी पार्टी से अपने संबंध की बात हटा दी है। यह भी दावा किया जा रहा है कि निकिता ने 30 जनवरी, 2021 को 'सॉलिडेरिटी विद इंडियन फार्मर्स' के नाम से डॉक्युमेंट तैयार किया था। इसके साथ ही वो इंस्टाग्राम पर भी प्रॉपगैंडा फैलाती रहती है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर जाकर उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की पड़ताल की थी। दिल्ली पुलिस ने तब निकिता से कहा था कि वो फिर से आएगी, लेकिन दोबारा पहुंचने पर निकिता गायब थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो गिरफ्तारी से बच रही है और उसने अंतरिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्‍या होता है विरासत टैक्‍स, क्‍यों सियासत में इसे लेकर उठा है बवाल?

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

नवनीत राणा से 'दुश्मनी', गरीबों के रॉबिनहुड, कौन हैं बच्चू कड्डू

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो करोड़ों लोग बनेंगे लखपति

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर होगा मतदान

चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर PM नरेन्द्र मोदी के 5 प्रहार

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिहादी सोच और तुष्टीकरण की राजनीति शामिल : वीरेंद्र सचदेवा

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

अगला लेख