अमरनाथ यात्रा शुरू, राज्यपाल मलिक ने किए प्रथम दर्शन

सुरेश डुग्गर
जम्मू। अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजमान हिम शिवलिंग की राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पूजा-अर्चना के साथ ही बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा शुरू हो गई। राज्यपाल सोमवार सुबह श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला व अन्य अधिकारियों के साथ पवित्र गुफा पहुंचे।
 
उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और राज्य की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही बाबा अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया और देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भी कतारों में खड़े होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करना शुरू किए। इस मौके पर पवित्र गुफा के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 45 दिन चलकर रक्षाबंधन वाले दिन 15 अगस्त को संपन्न होगी।
 
बालटाल से पहुंचे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया। ये वो श्रद्धालु थे जो गत दिवस रविवार को जम्मू से रवाना होकर बालटाल पहुंचे थे। उसके अलावा देश के विभिन्न भागों से भी श्रद्धालु बालटाल पहुंच गए थे। पहलगाम के रूट से दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा पहुंचने में अभी एक और दिन का समय लगेगा। ये श्रद्धालु मंगलवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। राज्यपाल ने बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन करते हुए राज्य में शांति और खुशहाली की कामना की।
उन्होंने पवित्र गुफा, बालटाल और अन्य कैंपों में सुविधाओं बारे अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने पवित्र गुफा पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनके जरिए सुविधाओं को जांचा। राज्यपाल ने यात्रा को हर साल सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की।
 
मलिक ने कहा कि इस यात्रा में स्थानीय लोगों का सहयोग सही मायनों में कश्मीरियत का उदाहरण है और यह यात्रा राज्य के धार्मिक सद्भाव की परिचायक है। वहीं श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपनी मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा के लिए आएं। इससे यात्रा में उन्हें कहीं भी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े, जैकेट, स्लीपिंग बैग, विंड शिटर, रेन कोट लाने की भी सलाह दी।
 
वहीं, दूसरी तरफ यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था सोमवार सुबह पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 4417 श्रद्धालु शामिल थे। इनमें 2800 श्रद्धालु पहलगाम और 1617 श्रद्धालु बालटाल रूट से यात्रा के लिए रवाना हुए। पहलगाम रूट से रवाना हुए श्रद्धालुओं में 2321 पुरुष, 463 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं। ये 80 वाहनों में सवार होकर यात्रा पर रवाना हुए। वहीं बालटाल मार्ग से रवाना हुए 1617 श्रद्धालुओं में 1174 पुरुष, 379 महिलाएं, 15 बच्चे और 49 साधु शामिल हैं। अब तक जम्मू से कुल 6651 श्रद्धालु जत्थे के साथ यात्रा पर रवाना हो चुके हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में पीएम मोदी बोले, आयुष्‍मान कार्ड से कराओ इलाज, पैसा देगी सरकार

Agra: शाही जामा मस्जिद में जानवर का सिर फेंका, मुस्लिम समाज आक्रोशित, पुलिस बल तैनात

जानें क्या है मध्यप्रदेश का आनंदपुर धाम जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे

LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

भारत को टैरिफ छूट से चीन को बड़ा झटका, ट्रंप के एक फैसले ने बदले समीकरण

अगला लेख