अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना के निशानेबाज तैनात

Webdunia
बुधवार, 27 जून 2018 (18:30 IST)
पहलगाम-बालटाल। पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी हमलों के किसी प्रयासों को विफल करने के लिए पहले से ही चौकस सेना और सुरक्षा बलों के निशानेबाजों को यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
 
दक्षिणी कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के प्रति आश्वस्त करते हुए श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के यात्रा पर जाने की अपील की है।
 
सेना के साथ ही हाल ही में यहां पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के निशानेबाजों ने किसी तरह के आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए नुनवान, पहलगाम और बालटाल से गुफा मार्ग के बीच अलग-अलग स्थानों पर अपनी जगह ले ली है।
 
दूसरी तरफ हिजबुल मुजाहिदीन, जैशे-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नैकू ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया है और आश्वस्त किया है कि वे कोई हमला नहीं करेंगे।
 
इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लिया है और दोनों ही यात्रा मार्ग और इससे लगे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 जुलाई को अमरनाथ की यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आंतकवादियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख