Amit Malviya : आरोपों को लेकर अमित मालवीय ने वकील को भेजा नोटिस, कांग्रेस ने की जांच की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (20:41 IST)
Amit Malviya sends notice to lawyer over allegations : भारतीय जनता पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाने के लिए कोलकाता के एक वकील को कानूनी नोटिस भेजा है और इसके लिए माफी की मांग की है। मुख्य विपक्षी दल ने मालवीय के खिलाफ स्वतंत्र जांच की मांग की है। 
ALSO READ: बंगाल में NIA टीम पर हमला : ममता बनर्जी ने उठाए रेड पर सवाल, अमित मालवीय ने किया पलटवार
इस बीच, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अपने आईटी विभाग के प्रमुख के रूप में मालवीय को बर्खास्त कर दे क्योंकि उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप हैं। मुख्य विपक्षी दल ने मालवीय के खिलाफ स्वतंत्र जांच की मांग की है। संपर्क करने पर मालवीय ने आरोपों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, लेकिन आरोप लगाने वाले शांतनु सिन्हा को भेजे गए कानूनी नोटिस का हवाला दिया।
 
नोटिस में मालवीय के वकील ने कहा कि सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कुछ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए। सिन्हा ने कहा, मेरा फेसबुक पोस्ट किसी को लक्ष्य बनाकर नहीं किया गया था।
 
सिन्हा ने कहा, मैं उन राज्य भाजपा नेताओं से सवाल करना चाहता था जो अपने दिल्ली के आकाओं को खुश करने के लिए संदिग्ध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं ताकि वे यहां अपने पदों पर बने रह सकें। मेरे फेसबुक पोस्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, मैंने जो भी कहा है, मैं उस पर कायम हूं। मैंने न तो अपना पोस्ट वापस लिया है और न ही किसी धमकी के सामने झुकने वाला हूं।
ALSO READ: संघ परिवार के शांतनु ने भाजपा नेता अमित मालवीय पर क्‍या आरोप लगाए?
सिन्हा ने कहा, मैंने कानूनी नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा है। इस बीच अगर वे कोई दीवानी या आपराधिक कार्यवाही शुरू करते हैं, तो मैं उसके अनुसार जवाब दूंगा। अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस में मालवीय ने सिन्हा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपमानजनक बयान वापस लेने के लिए कहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

सूर्या, क्या शानदार कैच, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनने पर क्या बोले राहुल गांधी

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

हमारी टीम टी20 विश्व कप शानदार अंदाज में घर लाई, PM मोदी ने Video संदेश में दी बधाई

NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

T20 वर्ल्ड कप में जीत से खुश हुए पीएम मोदी, टीम इंडिया से कही यह बात

उमा भारती बोलीं, जरूरी नहीं हर रामभक्त भाजपा को ही वोट दें

Live : पीएम मोदी ने की मन की बात, एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की

स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, हिंदू धर्म को लेकर क्या बोले?

टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न

अगला लेख
More