मां गंगे! बंगाल में भाजपा पर कृपा कर, गंगासागर तट पर अमित शाह (देखें फोटो)

Webdunia
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (15:37 IST)
कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में पवित्र गंगा का सागर से मिलन होता है, इसी तरह बंगाल में भाजपा के 'मिलन' अर्थात सत्ता की आस लिए गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे गंगासागर भी पहुंचे। उन्होंने ट्‍वीट कर लिखा- आज सनातन धर्म की आस्था के महातीर्थ ‘गंगासागर’ में आकार अभिभूत हूं। 
 
अमित शाह ने आगे लिखा- मोक्षदायिनी मां गंगा हिमालय से निकलकर असंख्य जीवनों का उद्धार कर यहां सागर में मिलती हैं। इस पवित्र स्थल से एक अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है और राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए नई शक्ति का संचार होता है। 
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी और ऐसा होने पर गंगा सागर मेले को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक सर्किट का हिस्सा बनाया जाएगा।
 
उन्होंने यहां कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उत्तरायण मेला (गंगा सागर मेला) अंतरराष्ट्रीय पर्यटक सर्किट का हिस्सा बने। यह स्थान एक बड़ा पर्यटन स्थल बने और इसकी प्रसिद्धि दुनिया भर में फैले।
 
शाह ने कहा कि उन्हें यहां की सुविधाओं को देखकर दुख होता है क्योंकि हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा बंगाल में सत्ता में आ जाएगी तो केंद्र सरकार की सभी पर्यटन परियोजनाओं को यहां सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा।
 
शाह ने कहा कि गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित कपिल मुनि मंदिर आध्यात्मिकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री से सागर तक गंगा नदी के संरक्षण और सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में 'नमामि गंगे' कार्यक्रम की शुरुआत की थी, लेकिन यह पश्चिम बंगाल पहुंचने पर ‘अटक’ जाता है।
 
शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में भाजपा सरकार बनेगी और तब नमामि गंगे परियोजना के जरिए गंगा सागर तक गंगा नदी की सफाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

अगला लेख