जय शाह के मुद्दे पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (12:08 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पुत्र जय शाह की कंपनी पर लगे आरोपों पर शुक्रवार को चुप्पी तोडते हुए कहा कि इसमें भ्रष्टाचार जैसी कोई बात नहीं है तथा जो लोग इसके कारोबार के बढ़कर 80 करोड़ का होने की बात करते हैं वे यह क्यों नहीं बताते कि इसके बावजूद कंपनी को डेढ़ करोड़ का घाटा ही हुआ था।
 
शाह ने अपने गृहप्रदेश गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनगिनत आरोप लगे हैं पर एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि उसने जय की तरह 100 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मामला अदालत में दर्ज कराया हो। हालांकि जय पर भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं लगा है।

उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि हम लोग भी ऐसा ही चाहते हैं, जिसके पास भी इस संबंध में तथ्य हों उन्हें अदालत के समक्ष रखना चाहिए।
 
शाह ने कहा कि जय की कंपनी ने न तो सरकार के साथ एक रुपए का लेनदेन किया, न सरकारी जमीन ली और ना ही सरकार के साथ कोई अनुबंध किया। इसमें बोफोर्स सौदे जैसे कमीशन लेने वाली कोई बात भी नहीं है। जहां तक कारोबार की बात है तो अगर कोई व्यक्ति एक कंपनी खोलकर एक साल में एक करोड का कारोबार करता है तो यह तो नहीं कहा जा सकता कि उसका कारोबार एक करोड़ गुना बढ़ गया।
 
जो लोग जय की कंपनी का कारोबार बढ़कर 80 करोड होने की बात कर रहे हैं वह यह भी क्यों नहीं बताते कि इसके बावजूद इसे डेढ़ करोड का घाटा हुआ। दूसरी बात यह कंपनी कमोडिटी यानी वस्तु निर्यात के कारोबार में थी जिसमें बड़े कारोबार में भी बहुत कम लाभ की ही गुंजाइश होती है। कंपनी ने चावल, मक्का आदि का निर्यात किया था तथा धनिया का आयात किया था।
 
 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जय की कंपनी ने सारा कारोबार बैंक के माध्यम से किया था और उसे दी गई लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत राशि का पूरे ब्याज के साथ भुगतान भी कर दिया गया था।
 
ज्ञातव्य है कि जय की कंपनी के कारोबार में 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद कुछ ही समय में 50 हजार से बढ़कर कारोबार के 80 करोड़ होने की खबर एक वेब पोर्टल पर प्रकाशित हुई थी। जय ने इसके लेखक और पोर्टल के संपादकों समेत सात लागों के खिलाफ यहां अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। 
 
रोहिंग्या मामले में कांग्रेस पर निशाना : टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम में शाह ने रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि यह मानवाधिकार का मुद्दा नहीं है, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हम बहुत भुगत चुके हैं। सीमा पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि हम रोहिंग्याओं को म्यांमार की सीमा में ही कपड़े, भोजन, दवाइयां आदि अन्य सुविधाएं देने को तैयार हैं। 
 
रोहिंग्या मामल में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा कि विपक्षी पार्टी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह रोहिंग्या मामले में क्या चाहती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर रोहिंग्या मुस्लिमों को शरण देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में गुजरात के लोग माफिया से परेशान थे। 1995 के बाद नरेन्द्र मोदी ने राज्य में जो विकास का मॉडल खड़ा किया था, उसी के चलते आज गुजरात देश का विकसित राज्य है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख