अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार, चढ़ने की कोशिश करोगे तो उठाकर पटक देंगे...

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (12:16 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चेतावनी के बाद अब शिवसेना ने आक्रामक होते हुए कहा कि चढ़ने की कोशिश करोगे तो उठाकर पटक देंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने रविवार को शिवसेना को चेतावनी दी थी कि अगर गठबंधन हुआ तो भाजपा अपने सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं हो पाया तो आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों को पटक देगी।
भाजपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद शिवसेना ने आक्रामक रुख अपना लिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शाह के बयान पर ट्वीट कर कहा कि हम खोखली धमकियों से नहीं डरते। हम बाघ का कलेजा रखते हैं। ये दिखाने का समय आ गया है कि हम अफजल खान और औरंगजेब को भी पटखनी दे चुके हैं। ये कोई भूले नहीं।
 
शिवसेना ने उद्धव ठाकरे की तस्वीर ट्वीट करते हुए शिवसेना ने लिखा कि याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!! यानी 'ऊपर चढ़ने की कोशिश करोगे तो सींग से उठाकर पटक देंगे।
 
क्या कहा था अमित शाह ने : महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को परोक्ष रूप से शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर गठबंधन हुआ तो पार्टी अपने सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को पटक देगी। शाह ने लोकसभा चुनाव की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कि उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था। हम यह चुनाव जीतते हैं तो हमारी विचारधारा अगले 50 साल तक शासन करेगी। गौरतलब है कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना से मराठा सेना हार गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान रेमल से असम में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन में सरकार, 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

राजकोट अग्निकांड के बाद अब बड़ौत के हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

अगला लेख