वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- देश संविधान से ही चलेगा, तुष्टीकरण की राजनीति का होगा अंतिम संस्कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (19:06 IST)
Anurag Thakur's statement on Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार करने वाला बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि इस विधेयक से स्पष्ट है कि देश संविधान के अनुसार ही चलेगा। सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि अब वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अत्याचार का अड्डा बन गया है, भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए।आपको तय करना पड़ेगा कि संविधान के साथ रहना है या वक्फ के साथ रहना है।
 
उन्होंने अपने पूर्ववर्ती वक्ता और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी पार्टी के लोग हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन विरोधाभासी बातें करते हैं। ठाकुर ने मुख्य विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा, बाबासाहेब बीआर आंबेडकर का सपना एक संविधान का था। आपने दो निशान बनाए। आपको तय करना पड़ेगा कि संविधान के साथ रहना है या वक्फ के साथ रहना है।
ALSO READ: वक्फ बिल पर AIMIM नेता शोएब जमई की धमकी, जबरन बिल थोपा तो बड़ा आंदोलन
ठाकुर ने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक से स्पष्ट संदेश है कि देश में संविधान ही चलेगा। वक्फ बोर्ड का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक संरक्षण देते हुए इन्हें वोट बैंक का एटीएम बना दिया।
 
उन्होंने कहा कि 1947 में देश में धर्म के नाम पर एक विभाजन हुआ था और अब जमीन के नाम पर एक और विभाजन नहीं होने देंगे। भाजपा सांसद ने कहा, यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार करने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में विभाजन और अनुच्छेद 370 देकर बड़े जख्म दिए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस अनुच्छेद 370 को सदा के लिए खत्म कर दिया।
ALSO READ: Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- विशेष समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर
ठाकुर ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने वोट बैंक के लिए संविधान का सौदा कर लिया था। यह विधेयक अन्याय की जड़ पर प्रहार है और इसके बाद न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, भ्रष्टाचार, धोखा और धार्मिक सामंतवाद के खिलाफ है। ठाकुर ने कहा कि जब तक मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे, तुष्टीकरण की दुकानें बंद रहेंगी।
 
उन्होंने कर्नाटक में कई कांग्रेस नेताओं पर वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी इसमें आया है। ठाकुर ने कुछ खबरों का हवाला भी दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उसके एक मंत्री ने अनेक वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर लिया था।
ALSO READ: रीजीजू बोले, संसद पर भी था दावा, बिल नहीं लाते तो होता वक्फ बोर्ड का कब्जा
इससे पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ विधेयक का मसौदा बनाने वाले अधिकतर लोगों में वे सदस्य शामिल थे जिन्हें वक्फ के बारे में पता ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नजर केवल वक्फ पर नहीं, बल्कि सभी समुदायों की जमीन, ट्रस्ट की संपत्ति पर है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Hyundai Verna को टक्कर देने वाली कार का मारुति ने किया प्रोडक्शन बंद, जानिए क्या है कारण

Airtelऔर Nokia के बीच हुआ करार, यूजर्स का क्या होगा फायदा

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

PM नरेंद्र मोदी करेंगे थाईलैंड का दौरा, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

वक्फ या वकुफा, क्‍या है सही शब्‍द, कौन होता है वकिफा और क्‍यों है ये चर्चा में?

अगला लेख