AAP MLA @KhanAmanatullah जी को गिरफ़्तार किया गया है।
ED के पास कोई सबूत नहीं है। यह AAP के खिलाफ़ एक और साज़िश है।
मैं भाजपा और उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूँ कि भले ही वे आप के हर मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता को गिरफ़्तार कर लें,
लेकिन दिल्ली… pic.twitter.com/sexfOd6bYY
मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ़्तार किया जा रहा है।@KhanAmanatullah के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ED द्वारा ने उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है।
तानाशाही का अंत जल्द होगा।
मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा…