भारत की तीनों सेनाएं देंगी Corona योद्धाओं को सलामी

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2020 (17:25 IST)
नई‍ दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान में योगदान दे रहे छोटे-बड़े सभी कोरोना योद्धाओं को रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से सलामी दी जाएगी, जिसमें वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान फ्लाई पास्ट करेंगे तो नौसेना के पोतों पर रोशनी की जाएगी, जबकि सेना के बैंड विभिन्न अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए धुन बजाएंगे।
 
सेना के प्रवक्ता अमन आनंद ने शनिवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का एक लिखित संदेश पढ़ते हुए कहा कि अमूमन देश के लोग विभिन्न अभियानों में सेना की सफलता और मातृभूमि की रक्षा में उसकी कर्तव्यपरायणता के लिए तीनों सेनाओं को नमन करने के साथ उसकी सराहना करते हैं और आशीर्वाद देते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अभी देश एक दूसरे तरह के संकट के दौर से गुजर रहा है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडिया, सफाई कर्मचारी, डिलिवरी पर्सन, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और दुकानदार अपनी जान खतरे में डालकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि देश सुरक्षित रहे। ये अदृश्य हाथ हैं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को एकजुट रखा है। 
सशस्त्र सेनाएं इस निस्वार्थ सेवा के लिए इन सबको धन्यवाद देना चाहती है। यह मौका है जब सशस्त्र सेना इन लोगों के बलिदान को सलाम करें। इसीलिए तीनों सेना रविवार को अपनी अपनी ओर से इन्हें अलग-अलग तरीके से नमन करेगी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सबसे पहले पुलिसकर्मियों के बलिदान को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान विभिन्न वायुसेना अड्डों से उड़ान भरकर फ्लाई पास्ट करेंगे जो श्रीनगर से लेकर तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से लेकर कच्छ तक सभी बड़े शहरों और कस्बों के ऊपर से होगा।
 
राजधानी दिल्ली में भी सुबह 10 से साढे 10 बजे के बीच फ्लाई पास्ट होगा और ये विमान करीब 500 मीटर नीचे तक आएंगे, जिससे लोग उन्हें आसानी से देख सकें। सेना के बैंड विभिन्न अस्पतालों में जाकर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में धुन बजाएंगे। 
शाम को मुंबई, पोरबंदर, कारवाड़, विशाखापतनम, चेन्नई, कोच्चि, और पोर्ट ब्लेयर में नौसेना के पोत रोशनी से जगमगा उठेंगे और आतिशबाजी करेंगे। नौसेना के हेलिकॉप्टर मुंबई, गोवा, कोच्चि, और विशाखापतनम में सुबह 10 से साढ़े 10 बजे के बीच पुष्प वर्षा करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि पूर्वी वायु कमान की ओर से वायुसेना के सुखोई 30 लड़ाकू विमान सुबह साढ़े 10 बजे पश्चिम बंगाल में विधानसभा के ऊपर से फ्लाईपास्ट करेंगे, जबकि हेलीकॉप्टर ईटानगर, गुवाहाटी, शिलांग और कोलकाता में अस्पतालों के ऊपर पुष्प बरसाएंगे। गुवाहाटी में वायुसेना के बैंड की प्रस्तुति भी होगी। (वार्ता) (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

पुंछ में स्कूल बच्चों से मिले राहुल गांधी, जानिए क्या कहा?

भारत की आतंकवादरोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बहरीन

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, फिर यह किस तरह का विकसित भारत होगा?

LIVE: पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

झारखंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 10 और 5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर

अगला लेख