पुंछ में आतंकी हमले के बाद एक्शन में सेना, लड़ाकू हेलिकाप्टर और सैकड़ों सैनिक मैदान में

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (15:48 IST)
poonch terrorist attack: पुंछ में सेना के उस वाहन को आतंकियों द्वारा हथगोलों और राकेटों से उड़ा दिए जाने की घटना के बाद सेना गुस्साई हुई है जिसमें सवार सैनिक रमजान के महीने में रोजा रखने वालों के लिए सामान लेकर जा रहे थे। सेना के बकौल, 7 से 10 पाक परस्त आतंकियों के दो गुटों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है जिनको ढेर करने की खातिर भट्टा दुराईं इलाके में सैंकड़ों की संख्या में जवानों को उतारा गया है।

इस ऑपरेशन में न केवल खोजी कुत्ते, ड्रोन और लड़ाकू हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं बल्कि एनआईए की टीम भी पहुंची है। इतना जरूर था कि इस कृत्य के खिलाफ पूरा जम्मू कश्मीर उबाल पर है और जगह जगह पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों की खबरें हैं।
 
रक्षा सूत्रों ने इसे माना है कि कल के हमले में वे ही आतंकी गुट शामिल है जो पिछले करीब डेढ़ साल से इस इलाके में एक्टिव है और एक बार अक्तूबर 2021 में वह सेना के सैकड़ों जवानों को 20 से अधिक दिनों तक छका चुका है। तब भी सेना के 9 जवान मारे गए थे।
 
उन्होंने बताया कि आतंकियों की तलाश में एब बहुत बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है जिसमें सैंकड़ों जवान शामिल हैं जिन्हें खोजी कुत्तों, ड्रोनों व लड़ाकू हेलीकाप्टरों की स्पोर्ट दी जा रही है जबकि एनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का काम शुरू कर चुकी है।
 
हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही इस मार्ग को आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है। जबकि स्थानीय लोगों को तब तक घरों से बाहर न घूमने के निर्देश जारी किए गए हैं जब तक तलाशी अभियान समाप्त नहीं हो जाता।
 
पुंछ की इस घटना के बाद पूरा प्रदेश उबाल पर भी है। जम्मू संभाग में कई स्थानों पर रोष प्रदर्शन हुए हैं जबकि कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडों को आग के हवाले किया गया है। जम्मू शहर के सतवारी में भाजपा ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। जबकि शिवसेना डोगरा फ्रंट ने भी पाकिस्तान का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी इस तरह की हरकतों की वजह से पूरे विश्व भर में बेनकाब हो चुका है, इसके बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

बात के धनी किरोड़ीलाल मीणा, क्या इस्तीफे की कुछ और भी है वजह?

मैनपुरी पुलिस का दावा, आश्रम में नहीं मिले भोले बाबा

Assam Floods: असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, 29 जिलों में 16.50 लाख लोग प्रभावित

kargil war: तोलोलिंग व टाइगर हिल की लड़ाई निर्णायक साबित हुई, कारगिल नायकों ने युद्ध की वर्षगांठ पर कहा

पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में, क्या है 10 बड़े शहरों का हाल?

अगला लेख
More