केरल में करीब 23000 Corona केस, 72 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (00:13 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/गंगटोक। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। केरल में संक्रमण के इन मामलों के आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हो गई। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह (10 से 16 जनवरी) सामने आए मामलों की तुलना में संक्रमण के मामलों की वृद्धि दर 182 फीसद बढ़ी है।
 
विभाग के अनुसार राज्य में 72 और मरीजों की जान चले जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 50 हजार 904 हो गई है। जिन और 72 मरीजों की मौत हुई, उनमें 18 की पिछले दिनों जान गई, जबकि 54 को केंद्र के नए दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कोविड मौतों के आंकड़े में शामिल किया गया।
 
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में अभी 1,21,458 मरीज उपचाराधीन हैं, इनमें से केवल 3.7 फीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को 5280 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,28,710 हो गई है। 
 
हैदराबाद में 4100 मामले : दूसरी ओर, अमरावती से प्राप्त समाचार के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,108 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,10,388 हो गई। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,182 हो गई है। 
 
सिक्किम में 217 : गंगटोक से प्राप्त समाचार के अनुसार, सिक्किम में सोमवार को 217 नए मरीजों का पता चलने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 34,929, हो गए। राज्य में कोविड-19 के फिलहाल 2012 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 447 मरीज अन्यत्र चले गए हैं। अब तक 32,057 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कौन है राजनीतिक हिटमैन? स्वाति मालीवाल ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा

शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर

Lok Sabha Elections : नवी मुंबई में 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 12 सीटों पर 20 मई को होगा मतदान

कार शोरूम गोलीबारी मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली पुलिस ने बिछाया था जाल

अगला लेख