आर्टिकल 35A को वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर टली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कश्मीर में दूसरे दिन भी बंद

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2018 (12:07 IST)
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A को वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई टल गई। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि वह  इस मुद्दे पर आज सुनवाई नहीं कर सकते हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी। उस दिन कोर्ट इस मामले को संविधान पीठ में भेजने पर निर्णय दे सकता है। गौरतलब है कि आर्टिकल को भेदभावपूर्ण बताते हुए दिल्ली के एनजीओ 'वी द सिटिजन' ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
 
चीफ जस्टिस मिश्रा और जस्टिस एएम खानविलकर ने सुनवाई टालते हुए कहा कि तीन सदस्यीय पीठ को यह  तय करना है कि क्या इस मुद्दे को सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय पीठ को स्थानांतरित किया जाए। एक जज  वीआई चंद्रचूड़ की छुट्टी के कारण पीठ ने मामले पर सुनवाई नहीं की। 
ALSO READ: आर्टिकल 35A क्या है, जानिए क्यों हो रहा है इस पर विवाद
कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 35A की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 27 अगस्त से शुरू होने  वाले सप्ताह में तीन सदस्यीय बेंच करेगी। बता दें कि केंद्र और राज्य दोनों ही जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव  का हवाला देते हुए याचिका की सुनवाई टालने की मांग कर रहे थे। हालांकि, याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई  टालने का विरोध किया। 
कश्मीर में दूसरे दिन भी रहा बंद का असर : अलगाववादियों के बंद के चलते सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी कश्मीर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासिन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने दो दिन के बंद का आह्वान किया था। 
 
साल 1954 में राष्ट्रपति के आदेश द्वारा संविधान में शामिल किया गया अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष दर्जा देता है और राज्य से बाहर के किसी भी व्यक्ति को राज्य में कोई भी अचल संपत्ति खरीदने से रोकता है। हड़ताल के चलते घाटी भर में शैक्षणिक संस्थान, दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सभी तरह के वाहन सड़कों से नदारद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख