Delhi : अरविंद केजरीवाल का जेल से विधायकों के नाम संदेश, पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया

Webdunia
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (20:08 IST)
arvind kejriwal message to aap mla read by sunita kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिदिन जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
 
सुनीता ने ‘डिजिटल ब्रीफिंग’ में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वे जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
 
सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा कि हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा।
ALSO READ: Lok Sabha Election : एचडी कुमारस्वामी और पत्नी के पास 217 करोड़ की संपत्ति, नामांकन के साथ दाखिल किया हलफनामा
अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।
 
केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि मेरे जेल में होने से दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरे परिवार में किसी को भी किसी भी कारण से दुखी नहीं होना चाहिए। ईश्वर सब पर कृपा करें।
ALSO READ: जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत राणा को सुप्रीम कोर्ट से राहत
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री को खुद से ज्यादा दिल्ली के दो करोड़ लोगों की चिंता है।
 
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी से बात की और इस दौरान उनके जरिए आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को एक संदेश भेजा।
 
केजरीवाल ने 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी के बाद ईडी की हिरासत से और फिर तिहाड़ जेल से कई संदेश भेजे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को अपने पहले संदेश में दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन दिया था कि वे उन्हें 1,000 रुपए मासिक सम्मान राशि देने का वादा पूरा करेंगे।
ALSO READ: Lok Sabha Election : मतदाता पहचान पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश
बयान में कहा गया है कि अपने सभी संदेशों में उन्होंने दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सेवा करने का संकल्प दोहराया है।
 
केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजे अपने संदेश में उनसे सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों में दवाओं और प्रयोगशाला परीक्षणों की कोई कमी न हो। इनपुट भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने किया गोल्डन डोम का एलान, अमेरिका की रक्षा करेगा 175 अरब डॉलर का मिसाइल डिफेंस सिस्टम

LIVE: पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत

भारत से जंग और पाकिस्तान के विभाजन का संकेत है फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

LoC पर बसे गांवों में मुश्किल बने अनफूटे गोले, परेशान करती हैं भयावह यादें

महाराष्ट्र में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 52 एक्टिव मरीज

अगला लेख