केजरीवाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा- हर अनमोल चीज फ्री

Webdunia
रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (12:13 IST)
नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...

- शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने कहा, ये मेरी नहीं, जनता की जीत। 
- दिल्ली के हर दल के समर्थकों का मुख्यमंत्री। 
- ये हर मां, बहन और युवा की जीत। 
- सभी दलों के लोगों के लिए काम किए। 
- दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार। 
- केजरीवाल ने लगवाए भारत माता की जय के नारे। 
- मैं सारी पार्टियों के साथ मिलकर दिल्ली का विकास करना चाहता हूं।
- हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
- पीएम का आशीर्वाद चाहता हूं।
- देश में विकास की नई राजनीति शुरू हुई। 
- दिल्ली वालों ने किया कमाल, पूरे देश में बजा आप का डंका।   
- मैंने अपने विरोधियों को माफ करता हूं। 
- दुनिया की अनमोल चीजे भगवान ने फ्री बनाई है। 
- मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए पैसे नहीं लूंगा। 
- अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
- राज्यपाल ने मनीष सिसोदिया को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पिछली सरकार में उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री थे सिसोदिया। 
- सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद की थपथ ली। केजरीवाल सरकार 2.0 में स्वास्थ्य मंत्री थे सत्येंद्र जैन। 
- गोपाल राय को भी राज्यपाल ने मं‍त्री पद की शपथ दिलाई। 
- गोपाल राय ने आजादी के शहीदों के नाम पर शपथ ली। 
- कैलाश गेहलोत ने मंत्री के रूप में शपथ ली। पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे गेहलोत।
- इमरान हुसैन को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ। अल्पसंख्‍यक कोटे से मंत्री बने हुसैन। 
- राज्यपाल ने राजेंद्र पाल गौतम को दिलाई मंत्री पद की शपथ। पिछली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे गौतम। 
 
- उपराज्यपाल अनिल बैजल दिलाएंगे अरविंद केजरीवाल को शपथ। 
- दोपहर सवा 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल।
- आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे।
- रामलीला मैदान पहुंचे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी साथ।  
- केजरीवाल का परिवार भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा। 
- अरविंद केजरीवाल घर से रामलीला मैदान के लिए निकले। कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह। 
- रामलीला मैदान में आए कई नन्हे केजरीवाल, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह। 
- गोपाल राय ने कहा कि शपथ लेने के बाद सबसे पहले 10 वादे पूरे करेंगे। 
- शपथ लेने से पहले केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से 'अपने बेटे' को आशीर्वाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया।
- आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने दिल्ली के निर्माण में योगदान दिया है।
- दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ समेत अर्द्धसैन्य बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल।
 
- रामलीला मैदान केजरीवाल के पोस्टरों से पटा, केजरीवाल की तुलना नायक 2 से। 
- पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया था।
- रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख