आसाराम पर फैसला आज, हो सकती है यह सजा, कई राज्यों में अलर्ट

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (07:22 IST)
नई दिल्ली। बलात्कार मामले में बुधवार को अदालत आसाराम पर अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में यदि आसाराम दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। इसे देखते हुए राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

फर्जी हैं राम रहीम और आसाराम, जानिए और कौन से बाबा हैं फर्जी...

क्या समानता है बाबा राम रहीम और आसाराम में...

जेल में सुनवाई : सुनवाई के लिए जज जोधपुर के सेंट्रल में पहुंच चुके हैं। दोनों ही पक्षों के वकील वहां मौजूद है। अदालत किसी भी समय इस मामले में अपना फैसला सुना सकते हैं। 
 
दिल्ली में इन इलाकों पर नगर : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर उनका विभाग नजर रख रहा है। इसके अलावा शहर के अंदरूनी इलाकों पर उनकी नजर है, जहां आसाराम के समर्थक फैसले के बाद जमा हो सकते हैं। 
 
उन्होंने बताया, 'हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में हैं। उन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों और एसएचओ को संबंधित क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।' 
 
इन तीन राज्यों में सुरक्षा सख्‍त : गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अदालत के आदेश के बाद कोई हिंसा नहीं फैले।
 
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा, पंजाब तथा चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। गृह मंत्रालय का यह परामर्श इसी के मद्देनजर भेजा गया है।

सम्बंधित जानकारी

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख