हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को महंगा पड़ा अयोध्या के DM से पंगा, सुरक्षा हटाई

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 22 जून 2024 (14:51 IST)
Hanumangarhi Mahant Raju Das security withdrawn: अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को डीएम नीतीश कुमार से पंगा महंगा पड़ गया। दोनों के बीच हुई तकरार के बाद महंत राजू दास की सुरक्षा हटा ली गई। हालांकि कलेक्टर ने इसको लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है कि उन्होंने क्यो राजू दास की सुरक्षा हटाई है। 
 
दरअसल, फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार की समीक्षा बैठक एक निजी गेस्ट हाउस में हुई थी। इस बैठक में दो कैबिनेट मंत्री अयोध्या प्रभारी सूर्य प्रताप शाही व जयवीर सिंह के साथ अयोध्या जनपद के चारों भाजपा विधायक, मेयर व पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी अपनी चुनावी राय देने गेस्ट हाउस पहुंच गए। अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी नीतीश कुमार भी वहां मौजूद थे। ALSO READ: जो राम को लाए, वे अयोध्या के मतदाताओं को नहीं भाए
 
इसलिए हटाई सुरक्षा : बातचीत के दौरान डीएम नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि राजू दास ने प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने भाजपा की हार के लिए राजू दास ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना के बाद राजू दास की सुरक्षा हटा ली गई। 
 
जिलाधिकारी नीतीश कुमार के एक चैनल को दिए गए बयान के मुताबिक राजू दास पर वर्ष 2013, 2017 व 2023 में  आपराधिक मुकदमा दर्ज है, जिस कारण से उनके गनर हटा लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि महंत राजू दास का बड़बोलापन इसके पहले भी उनकी आलोचना का कारण बना था।
 
माना जा रहा है कि चुनावी समीक्षा बैठक के दौरान योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों कि मौजूदगी में जिलाधिकारी से तीखी नोकझोंक का परिणाम आने वाले समय में और भी गंभीर रूप से सामने आ सकता है। क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते हैं। 
Edited by: vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को झटका, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई

कौन हैं NEET Paper Leak Case में धराए आरोपी, कौन है मास्‍टरमाइंड और नेताओं से क्‍या है कनेक्‍शन?

स्वाद और सेहत के अलावा घर के कामों में भी बहुत उपयोगी है नींबू

केरल से शारजाह जा रहे विमान में बम की खबर, कालीकट एयरपोर्ट पर हड़कंप

श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

अगला लेख
More