बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

Webdunia
सोमवार, 5 मार्च 2018 (10:20 IST)
नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने सरकार से माँग की है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ाई जाए क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं।

संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पंजाब नेशनल बैंक और कुछ अन्य बैंकों में कथित फर्जीवाड़ों के बाद सरकारी बैंक अपने मूल कारोबार को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। उनके कर्मचारियों तथा अन्य संसाधनों पर काफी दबाव है, जिससे उनके लिए खातों को आधार से जोड़ने का काम इस समय कठिन होगा। उसने कहा है कि बैंकों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिये।

ग्राहकों पर बैंकों से ही नहीं भुगतान सेवा कंपनियों से भी दबाव बनाया जा रहा है, जिससे काफी उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है। एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत का कहना है अर्थव्यवस्था अभी नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन जैसे ढांचागत से उबर ही रही है और ऐसे में 31 मार्च के बाद बैंक खातों के निष्क्रिय होने से उत्पन्न चुनौतियों के लिए वह तैयार नहीं है।

जिन लोगों ने आघार के विविरण जमा करा दिये हैं उनके पास भी 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) अद्यतन कराने के संदेश आ रहे हैं। इसे लेकर काफी संशय की स्थिति है जिससे समय सीमा के नजदीक आने के साथ समस्याएँ बढ़ेंगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

अगला लेख