अब गणतंत्र दिवस परेड में बीटिंग रिट्रीट होगी स्वदेशी, पहली बार शामिल होगा महिला दस्‍ता

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:13 IST)
Beating retreat in Republic Day : देश हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सेना के सभी विंग गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभ्यास कर रहे हैं। खास बात है कि इस बार बीटिंग रिट्रीट भी स्वदेशी होगा।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी स्वदेशी : इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक समारोह में बीटिंग रिट्रीट में जो भी धुनें बजाई जाएंगी वह स्वदेशी होंगी। समारोह के लिए उन धुनों को चयन किया जा रहा है, जिन्‍हें बजाया जाना है।

पहले बजता था 'अबाइड विद मी' : बता दें कि अब से पहले 'अबाइड विद मी' धुन 1950 से लेकर हर साल 29 जनवरी तक बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजाई जाती रही है। इससे पहले 2020 में भी इसे हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन विवाद होने के बाद तब इसे फिर से शामिल कर लिया गया था। लेकिन इस बार बीटिंग रिट्रीट में हर धुन स्वदेशी हो सकती है।

महिला ऑफिसर करेंगी लीड : इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का जॉइंट दस्ता शामिल होगा। इन तीनों फोर्स की महिला ऑफिसर इस दस्ता को लीड करेंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला ऑफिसर एक साथ परेड में लीड करेगी। अब तक ट्राई सर्विस दस्ता यानी तीनों सेनाओं का जॉइंट दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हुआ था।

तीन दस्ते आर्मी की महिला अग्निवीर, नेवी की महिला अग्निवीर और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर का दस्ता समानांतर (पैरलर) मार्च करेगा। हालांकि तीनों सेनाओं की परेड करने की स्टाइल में भी फर्क है, इसलिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी मार्चिंग स्किल को भी फाइन ट्यून कर रही हैं, ताकि कदम से कदम मिलाकर कर्तव्य पथ पर मार्च कर सकें।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

संसद में धक्कामुक्की : मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुआ दुर्व्यवहार, कांग्रेस ने लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

Maharashtra : हनीमून की जगह को लेकर हुआ विवाद, ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब

भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपए का होगा : नितिन गडकरी

क्या होता है फेक पनीर, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर?

अगला लेख