Festival Posters

राजस्थान में बच्चों से बतियाए राहुल गांधी, ढाबे पर चाय की चुस्कियां लीं

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (14:37 IST)
झालावाड़। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण के पहले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल बच्चों से बात की और रास्ते में एक ढाबे पर चाय की चुस्कियां लीं।
 
कांग्रेस शासित राजस्थान में पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार सुबह शुरू हुई। इसमें राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे।
 
यात्रा के 89 दिन : यात्रा का सोमवार को 89वां दिन था। इसकी शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन के काली तलाई से हुई। राहुल गांधी ने सुबह 6.10 बजे यात्रा शुरू की। उस समय तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन वे आधी बाजू की टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज के साथ ट्राउजर पहनकर आराम से चल रहे थे, जबकि अन्य नेता और कार्यकर्ता जैकेट में नजर आए।
 
गांधी के साथ आने वाले अन्य उल्लेखनीय नेताओं में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल थे।
 
ढाबे पर चुस्कियां : यात्रा के दौरान, गांधी ने लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ बातचीत की और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। उन्होंने एक ढाबे पर सुबह की चाय पी। यात्रा के दौरान पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल झालावाड़ ले जाया गया।
 
लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पदयात्रा बाली बोरदा चौराहा पर रुकी। यह भोजनावकाश के बाद दोपहर 3.30 बजे नाहरड़ी क्षेत्र से फिर शुरू होगी। गांधी का शाम को चंद्रभागा चौराहा में नुक्कड़ सभा करने का कार्यक्रम है। रात्रि विश्राम आज झालावाड़ के खेल परिसर में किया जाएगा। इस यात्रा ने रविवार शाम मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया।
 
यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत पर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि कदमों की धीमी न चाल हो, राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो। पार्टी ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है और इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी।
 
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आठ सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह पहली बार किसी कांग्रेस शासित राज्य में पहुंची है। यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान राहुल गांधी 15 दिसंबर को दौसा के लालसोट में किसानों के साथ संवाद करेंगे और 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast: साबरमती जेल में कैदियों के बीच मारपीट, आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला

PM Kisan Yojana : PM मोदी किसानों को जारी करेंगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

Bihar : 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या का खुलासा

स्वदेशी की नई उड़ान, योगी सरकार में हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों को दो टूक, पुलिस से जुड़े मामलों में करें सख्त कार्रवाई

अगला लेख