राहुल गांधी ने कहा- घर वहीं है जहां आपको प्यार मिले, तमिलनाडु पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

Webdunia
गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (14:38 IST)
मलप्पुरम (केरल)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल से आगे बढ़कर गुरुवार को फिर तमिलनाडु पहुंच गई है। इस यात्रा की तमिलनाडु (कन्याकुमारी) से ही शुरुआत हुई थी। गांधी ने ट्‍वीट कर कहा कि घर वहीं है जहां आपको प्यार मिले और केरल मेरा घर है। कांग्रेस की यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी। 
 
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार सुबह यहां चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से पदयात्रा शुरू की थी, जो लगभग 8.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वाझिकदावु में सीकेएचएस मणिमूली पहुंची। यह केरल में यात्रा का अंतिम पड़ाव था।
 
गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह ने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य सभी को धन्यवाद दिया जो राज्य में 18 दिन से अधिक समय तक पदयात्रा का हिस्सा बने।
<

Home is where you get love, and Kerala is home for me. No matter how much affection I give, I always get more in return from the people here.

I am forever indebted. Thank you. ♥️ pic.twitter.com/IUiR3O7yMI

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2022 >
मैं सदा ऋणी रहूंगा : गांधी ने ट्वीट किया कि घर वहीं है जहां आपको प्यार मिले और केरल मेरा घर है। मैं कितना भी स्नेह दे दूं, मुझे यहां के लोगों से बदले में उससे हमेशा अधिक ही मिलता है। मैं सदा ऋणी रहूंगा। शुक्रिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस, यूडीएफ के नेताओं व कार्यकर्ताओं, केरल पुलिस, मीडियाकर्मियों और इस खूबसूरत राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनने वाले हर एक का पूरे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आपने हमें जो समर्थन दिया है, वह हमारे संकल्प को और मजबूत बनाता है।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तथा प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने इससे पहले ट्वीट किया था कि भारत जोड़ो यात्रा’ का 22वां दिन केरल में यात्रा का अंतिम दिन है। पदयात्री नीलांबुर से वाझिकदावु का सफर तय कर रहे हैं। वाझिकदावु से हम वाहन के जरिए तमिलनाडु के गुडलुर पहुंचेंगे। हम केरल के लोगों से मिले प्यार के लिए उनके बहुत आभारी हैं।
 
केरल कांग्रेस से सीखें दूसरे राज्य : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि अन्य राज्यों की पीसीसी को भी केरल पीसीसी से संगठनात्मक कार्य सीखने चाहिए। केरल के लोगों और केरल के कांग्रेस के सदस्यों का इस बेहतरीन सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने ट्वीट किया कि 22 दिन बाद आज वे केरल से रवाना होंगे, जहां केरल पीसीसी ने उनका काफी सत्कार किया।
<

Today we leave Kerala after 22 days of warm hospitality of PCC Kerala. The tremendous response of the people of Kerala was most encouraging.
1/n #BharatJodoYatra @INCKerala @INCIndia

— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 29, 2022 >
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, गांधी वाझिकदावु से कार से तमिलनाडु के गुडालूर में सरकारी कला एवं विज्ञान कॉलेज जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वनीय क्षेत्र होने के कारण वहां से पैदल जाना संभव नहीं है इसलिए वे कार में यात्रा करेंगे।
 
इसके बाद शाम करीब पांच बजे सरकारी कला एवं विज्ञान कॉलेज से एक बार फिर पदयात्रा शुरू की जाएगी। करीब 5.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गुडलुर बस स्टैंड पर शुक्रवार के दिन की यात्रा सम्पन्न होगी।
 
कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिन तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जम्मू-कश्मीर में सम्पन्न होगी।
 
Edited by: Vrijendra S. Jhala (भाषा/वेबदुनिया) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया