बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', विशिष्ट हस्तियों का भी मिल रहा समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 24 दिसंबर की सुबह बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस यात्रा में 25,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। यात्रा को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल. रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सहित अनेक फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है।
 
चौधरी ने कहा कि यात्रा में सिर्फ कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि और भी लोग इसमें शामिल होकर अपना समर्थन देंगे और यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की मियाद 18 दिसंबर को खत्म हो गई तथा ऑनलाइन पंजीकरण 23 दिसंबर तक जारी रहेगा और इसके लिए पार्टी की ओर से एक लिंक साझा किया जाएगा।
 
कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' अब तक 8 राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है।
 
यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग 8 दिनों के विराम के बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी। यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई अन्य वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल. रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई अन्य हस्तियां भी समय-समय पर इस पदयात्रा में शामिल हुई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: अरब सागर में मची हलचल, अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना, जानें देशभर का मौसम

LIVE: राहुल गांधी आज पुंछ जाएंगे, पाक गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे

ट्रंप का 'गोल्डन डोम' इसराइली आयरन डोम से कितना अलग होगा?

ट्रंप ने फिर डराया, EU पर पड़ेगी 50 प्रतिशत टैरिफ की मार, विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर भी लगेगा 25 फीसदी शुल्क

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

अगला लेख