अब 161 फुट होगी Ayodhya राम मंदिर की ऊंचाई, PM मोदी को भेजी गई भूमिपूजन की तारीख

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 18 जुलाई 2020 (22:10 IST)
अयोध्या। ट्रस्ट के सदस्यों व पदाधिकारियों का दावा हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल होने आ सकते हैं। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान राम मंदिर मॉडल की ऊंचाई 141 फुट से बढ़ाकर 161 फुट की जाएगी। इसके अलावा अब राम मंदिर में तीन के बजाय पांच गुंबद होंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन के समय कार सेवा की तर्ज पर लोगों से संपर्क कर राम मंदिर के लिए दान लिया जाएगा।
 
बैठक में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण के पहले भूमि पूजन कार्यक्रम में आएंगे और यह तारीख 3 और 5 अगस्त हो सकती है। इस बारे में प्रधानमंत्री को तारीख भेज दी गई है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय उनके आने के लिए जो तिथि निश्चित करेगा उसी तिथि पर प्रधानमंत्री अयोध्या आएंगे। उसी दिन राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।
 
वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह साफ कर दिया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए धन की व्यवस्था और आवश्यक संसाधन जुटाने के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य जब पूरी तरह शुरू होगा तो राम मंदिर बनने में लगभग साढ़े तीन साल का समय लगेगा।
 
ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को 3 और 5 जुलाई की तारीख भेज दी गई है, जो भी उपयुक्त होगा उस दिन प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करने आएंगे। मंदिर की ऊंचाई अब थोड़ी अधिक होगी। यह 141 फुट के स्थान पर 161 फुट होगी। गुम्बद अब 3 के बजाय 5 होंगे और राम मंदिर के लिए जैसे कार सेवा हुई थी उसी तर्ज पर मंदिर के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी।
 
दूसरे ट्रस्टी स्वामी परमानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करने जरूर आएंगे। जो लोग बैठक में नहीं थे उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। बैठक में मंदिर को और भव्य और दिव्य बनाने पर सहमति बनी।
चम्पत राय ने कहा कि सभी संतों को विश्वास है कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होगी। जब धन की व्यवस्था हो जाएगी, उसके बाद राम मंदिर निर्माण शुरू होगा। एल एंड टी कंपनी और चंद्रकांत सोमपुरा जी मिलकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे।
 
अयोध्या में हुई इस अहम बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष आईएएस नृपेंद्र मिश्रा, ज्ञानेश कुमार (अपर सचिव भारत सरकार) व नामित सदस्य अवनीश अवस्थी (अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश) व नामित सदस्य अनुज झा (जिलाधिकारी अयोध्या) व पदेन सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, महंत दिनेन्द्र दास, के. परासरन, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, स्वामी विश्वप्रसन्नतीर्थ, युग पुरुष परमानंद गिरी, स्वामी गोविंददेव गिरी आदि शामिल थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

अगला लेख