विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा, बिहार और यूपी में पदयात्रा करेंगे बागेश्वर बाबा

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- यदि मुझे रोका गया तो मैं बार-बार बिहार आऊंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 मार्च 2025 (18:16 IST)
Dhirendra Shastri will do padyatra in Bihar and UP: बिहार में कथा कर रहे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ताजा घोषणा भी चर्चा में है। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को लेकर वे बिहार और उत्तर प्रदेश में पदयात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते धीरेन्द्र शास्त्री के बयान को काफी अहम माना जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है। बिहार कुछ नेताओं के विरोध के मद्देनजर शास्त्री ने कहा कि राम के  विरोधी ही मेरा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुझे रोका गया तो मैं बार-बार बिहार आऊंगा। ALSO READ: बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से बोली बच्ची, बहुत बक बक करते हो
 
क्या कहा पप्पू यादव ने : इससे पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा को निशाने पर लेते हुए बेगूसराय में बागेश्वर बाबा के हाल ही में हुए दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबाओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए और बागेश्वर बाबा को नटवरलाल और दुनिया का सबसे बड़ा धोखेबाज बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में होनी चाहिए और समाज में इन्हें कोई सम्मान नहीं मिलना चाहिए। यादव के अलावा राजद भी धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध कर चुकी है। ALSO READ: बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब
 
मर भी गया तो बिहार में जन्म लूंगा : इससे पहले भी धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था- जब भी बिहार में आने का कार्यक्रम बनता है तब कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है और लोग अनाप-शनाप कहने लगते है। मैं सबको बता दूं कि मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। मेरा एक ही उद्देश्य है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है। ALSO READ: महाकुंभ स्नान पर बागेश्वर बाबा के बिगड़े बोल, धीरेन्द्र शास्त्री ने इन हिन्दुओं को बताया देशद्रोही
 
बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के दौरान बाबा ने कहा था कि बिहार से ही सबसे पहले हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवाज उठेगी और यह कार्य पूर्ण होगा। भगवान जो भी करते हैं अच्छे के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा गाली दीजिएगा तो मैं बिहार में घर बना कर बस जाऊंगा। अगर आप हमें रोकेंगे और हम मर जाएंगे तो हम फिर से बिहार में जन्म लेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख