PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई अपनी जैकेट की खासियत, स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:50 IST)
क्‍या है मोदी की जैकेट की खासियत : बिल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया। जिसमें COP26 शिखर सम्मेलन में घोषित ‘पंचामृत’ प्रतिज्ञा भी शामिल है।

इस दौरान पीएम मोदी ने रिसाइकिल कर बनाई अपनी जैकेट के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा कि यह जैकेट टिकाऊ है और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने बताया कि टेलर जो कपड़े काटता है, उसके बाद जो कपड़ों की कतरनों का वेस्‍ट बच जाता है उससे यह जैकेट बनाई गई है। उन्‍होंने कहा भारत में हर चीज को रिसाइकिल करने की योजनाओं पर काम चल रहा है। पीएम मोदी और बिल की बातचीत का ये वीडियो स्‍मृति ईरानी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर कई लोग रिएक्‍शन दे रहे हैं।

बच्‍चे एआई कहते हैं : पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे। अब चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में डिजिटल तत्व इसके मूल में है। मुझे विश्वास है कि भारत को इसमें बहुत फायदा होगा। इसमें एआई बहुत महत्वपूर्ण है। कभी-कभी मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को ‘आई’ कहकर बुलाते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह ‘ऐ’ भी कहता है और ‘एआई’ भी, क्योंकि बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। अगर मैं AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की सराहना की। जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट बॉस को पीएम के नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख