मणिशंकर अय्यर की किताब पर घमासान, BJP ने साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (20:06 IST)
BJP's statement regarding Mani Shankar Aiyar's Book : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी आत्मकथा कांग्रेस और 'घमंडिया' गठबंधन की सोच तथा उद्देश्यों को दर्शाती है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं।
 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किताब में पीवी नरसिंह राव को भाजपा का पहला प्रधानमंत्री लिखने पर अय्यर पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने नेहरू-गांधी परिवार के कहने पर यह दावा किया।
 
पात्रा ने कहा कि राव कांग्रेस से जुड़े थे और प्रधानमंत्री बनकर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले व्यक्ति थे। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, गांधी परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना इस परिवार को बर्दाश्त नहीं, भले ही वह कांग्रेस का हो। इसलिए मणिशंकर अय्यर से कहलवाया गया कि राव भाजपा के थे, कांग्रेस के नहीं।
 
उन्होंने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं। पात्रा ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने ‘घमंडिया’ गठबंधन की आत्मा को लिखित रूप दे दिया है।
 
उन्होंने कहा कि अय्यर को कांग्रेस में बाहरी की तरह पेश किया जाता है लेकिन वह गांधी परिवार के सबसे करीबी हैं और इसलिए जब भी वह कोई बयान देते हैं तो वह गांधी परिवार की सोच होता है। अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक - द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’ सोमवार को बाजार में आई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निधन, हनीट्रैप कांड से आए थे चर्चाओं में

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

अगला लेख