मणिशंकर अय्यर की किताब पर घमासान, BJP ने साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (20:06 IST)
BJP's statement regarding Mani Shankar Aiyar's Book : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी आत्मकथा कांग्रेस और 'घमंडिया' गठबंधन की सोच तथा उद्देश्यों को दर्शाती है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं।
 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किताब में पीवी नरसिंह राव को भाजपा का पहला प्रधानमंत्री लिखने पर अय्यर पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने नेहरू-गांधी परिवार के कहने पर यह दावा किया।
 
पात्रा ने कहा कि राव कांग्रेस से जुड़े थे और प्रधानमंत्री बनकर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले व्यक्ति थे। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, गांधी परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना इस परिवार को बर्दाश्त नहीं, भले ही वह कांग्रेस का हो। इसलिए मणिशंकर अय्यर से कहलवाया गया कि राव भाजपा के थे, कांग्रेस के नहीं।
 
उन्होंने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं। पात्रा ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने ‘घमंडिया’ गठबंधन की आत्मा को लिखित रूप दे दिया है।
 
उन्होंने कहा कि अय्यर को कांग्रेस में बाहरी की तरह पेश किया जाता है लेकिन वह गांधी परिवार के सबसे करीबी हैं और इसलिए जब भी वह कोई बयान देते हैं तो वह गांधी परिवार की सोच होता है। अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक - द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’ सोमवार को बाजार में आई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

प्रतिनिधिमंडल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने उठाए सरकार की ईमानदारी पर सवाल

चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा कलयुगी बेटा, नहीं होने दिया अंतिम संस्‍कार

यदि परमाणु युद्द हुआ तब भी सुरक्षित होंगे ये 5 देश, जानिए नाम और कारण

ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत 100 प्रतिशत शुल्क कम करने को तैयार

अगला लेख