भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी, नड्डा, शाह और योगी आदित्यनाथ शामिल

Webdunia
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (00:23 IST)
BJP released the list of 40 star campaigners : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं। राज्य में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
 
पार्टी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मनसुख मांडविया और अनुराग सिंह ठाकुर के नाम भी हैं। इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं।
 
स्टार प्रचारकों के रूप में राज्य के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे और गुहाराम अजगल्ले तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल को शामिल किया गया है। पार्टी ने सूची के साथ भारत निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि इस सूची को छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान वाले शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि वह अन्य संशोधित सूची नहीं भेजती है।
राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों में आने वाले 12 विधानसभा क्षेत्रों तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
 
प्रदेश में 90 सदस्‍यीय विधानसभा के शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा। विपक्षी भाजपा ने अब तक 90 में से 86 सीटों पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। सात नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में रमन सिंह, राज्य के चार पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी और महेश गागड़ा तथा पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम शामिल हैं।
पहले चरण में कांग्रेस की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा और मोहन मरकाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
 
भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी राज्य में अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) को पांच और बसपा को दो सीटें मिली थी। उपचुनावों में जीत के बाद विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 71 हो गई है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

अगला लेख