राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पानी की तरह बहें, बम की तरह न फटें...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (17:39 IST)
BJP took a dig at Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कि उनकी पार्टी के पास चुनावी गड़बड़ियों को साबित करने के लिए 'परमाणु बम' जैसा सबूत है, भाजपा ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 'बम की तरह फटने' के बजाय 'पानी की तरह बहना' चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टी ने निर्वाचन आयोग को निशाना बनाने के लिए अलोकतांत्रिक और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भी राहुल पर तीखा प्रहार किया। उसने कहा, अगर वे बम धमाका करेंगे, तो हम संविधान को बचाएंगे।
 
भाजपा की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के पास चुनाव आयोग द्वारा की गई चुनावी गड़बड़ियों के 'स्पष्ट और निर्णायक' सबूत हैं। गांधी ने इन साक्ष्यों की तुलना 'परमाणु बम' से करते हुए कहा कि जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग के पास छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी।
ALSO READ: राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत
कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर जवाब देते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, क्या राहुल गांधी बम की तरह फटेंगे? आपको क्या लगता है? उनका काम तो फटना है। उनके पास और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ऐसी बातें इसलिए करता है, क्योंकि उसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
 
पात्रा ने यहां भाजपा मुख्यालय में कहा, जरा सोचिए यह कैसी भाषा है : मेरे (राहुल गांधी) पास निर्वाचन आयोग के खिलाफ (‘वोट चोरी’ में शामिल होने के) सबूतों का ‘एटम बम’ है! उन्होंने कहा, आप (राहुल गांधी) कहते कि ‘मैं निर्वाचन आयोग के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करूंगा’ या ‘मैं इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करूंगा’, लेकिन ‘बम फोड़ने की बात’? (राहुल गांधी की यह) भाषा ही अलोकतांत्रिक और अपमानजनक है।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप के Dead Economy वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, जानिए क्या बोले
पात्रा ने कहा कि राहुल ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे पता चलता है कि ये लोग बम की तरह फटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम वो लोग हैं, जिनकी लोकतंत्र में आस्था है। अगर वे ‘परमाणु बम’ फोड़ेंगे, तो हम संविधान की रक्षा करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

Trump Tariffs : क्‍या अमेरिका पर फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, SBI रिपोर्ट में जताया यह अनुमान

क्या डगमगा रहा है विश्व महाशक्ति का सिंहासन? अमेरिका को घुटनों पर ला सकती हैं ये 4 चुनौतियां!

पुणे के दौंड में भड़की हिंसा, धर्मस्थल पर पथराव, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

मालेगांव जांच में भागवत को फंसाने की थी कांग्रेस की साजिश, चिदंबरम से हो पूछताछ

Amarnath Yatra: भारी बारिश और खराब सड़क मार्ग से अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित

अगला लेख