कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 जून 2024 (17:29 IST)
कहीं शमशानों में सामान्‍य से ज्‍यादा लाशें पहुंच रही हैं, तो कहीं सरकारी अस्‍पतालों में डेडबॉडी पोस्‍टमार्टम का इंतजार करते हुए सडगल रही हैं। कहीं एंबुलेंस के अभाव में लोग मर रहे हैं तो कहीं गर्मी से मौतें हो रही हैं। देशभर में चलने वाली ट्रेनों में हालात बदतर हो चुके हैं। यात्री बसों और खासकर ट्रेनों में भेड बकरियों की तरह यात्राएं कर रहे हैं।

आगे लिखा गया है— सीएम योगी जी, आप बताएं कि आपका मंत्री कहां दलाली सेट करने में लगा हुआ है? दलाली की रकम वो दिल्ली, नागपुर, गुजरात के दरबार में भेजता है, आपको कितनी दलाली देता है जो आप उसके है कृत्य पर चुप बैठे हैं? इन शवों की बेकद्री और दुर्दशा के असली जिम्मेदार आप हैं। 56 हजार से ज्‍यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है।

वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर : यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश में स्‍थित नोएडा के अस्‍पताल का बताया जा रहा है। वीडियो में कई जगह डेडबॉडी रखी नजर आ रही हैं। जगह जगह रखे इन शवों से खून बह रहा है। बहते हुए खून की हालत देखकर लगता है कि शव सड़ चुके हैं। जिस शख्‍स ने यह वीडियो बनाया है उसने वहां के पूरे हालात बयान किए हैं। पास में ही डीप फ्रीजर को कुछ लोग रिपेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीप फ्रीजर खराब होने की वजह से पोस्‍टमार्टम नहीं हो पा रहे हैं और शवों को यूं बाहर पटक दिया गया है। जो बेहद भयावह हालातों को बयान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोर्चरी हाउस में दो डीप फ्रीजर हैं, लेकिन कई महीनों से डीप फ्रीजर खराब हैं, जिससे शवों को रखने में दिक्कत हो रही है। वहीं और अधिक शव आने की वजह से भी यह समस्‍या बन रही है।

वीडियो पोस्‍ट कर के कैप्‍शन में लिखा गया है— वो हरी झंडी वाला बाबा किधर है? रेल गाड़ियों का खाली उद्घाटन करके वीडियो डालेगा या कुछ ढंग का काम भी करेगा?

नीट की धांधली से अधर में भविष्‍य : इधर नीट एक्‍जाम में हुई पेपर लीक की धांधली से पहले ही लाखों छात्र और उनके परिजन परेशान हैं। छात्रों को समझ नहीं आ रहा है कि अब उनका क्‍या होगा। यह लापरवाही या धांधली सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। इस बीच नेट परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। इन सबसे यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कितने गैर जिम्‍मेदार लोग हमारे सिस्‍टम को संचालित कर रहे हैं। बता दें कि पिछले 7 साल में 70 से ज्‍यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं।

राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए आरोप : राहुल गांधी ने नीट मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हमारे सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि इसलिए रखा जाता है, क्योंकि वे एक विशेष संगठन से हैं। और इस संगठन और भाजपा ने हमारी शिक्षा प्रणाली में प्रवेश किया है और इसे नष्ट कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ अर्थव्यवस्था के साथ जो किया था। वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है और यही कारण है कि आप पीड़ित हैं एक स्वतंत्र शिक्षा सिस्टम को ध्वस्त कर दिया गया है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

LIVE: UPPSC का बड़ा एलान, 22 दिसंबर को 2 पालियों में PCS परीक्षा

जमुई में बोले पीएम मोदी, आदिवासियों की पढ़ाई, कमाई और दवाई शीर्ष प्राथमिकता

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

अगला लेख