वीर योद्धाओं की बेटि‍यां जब मुखाग्‍नि देती हैं तो देश का मस्‍तक और ऊंचा उठ जाता है

नवीन रांगियाल
देश के लिए बलिदान हो जाने वाले जांबाज अधि‍कारियों को जब पंचतत्‍व में विलिन किया जा रहा था तो इनकी चिताओं और ताबूतों के बाजू में जो सबसे साफ दृश्‍य और तस्‍वीरें थीं वो थी उनकी बेटियों की तस्‍वीरें।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत हो या ब्रि‍गेडि‍यर एलएस लिड्डर। जब दोनों को देश अंतिम बिदाई दे रहा था, उस वक्‍त उनके सबसे करीब अगर कोई था तो उनकी बेटियां थीं।

उनकी विदाई और सम्‍मान में जिस वक्‍त राष्‍ट्रीय गान की धुन बज रही थी, तोपों की सलामी दी जा रही थी, उस वक्‍त कोई बेटी उनके ताबूत को चूम रही थीं, तो कोई ताबूत पर लहराए गए तिरंगे को अपने सीने से लगाकर खड़ी थी।

जिस वक्‍त हम और पूरा देश अपने आंसुओं को पोंछने में व्‍यस्‍त था, उस वक्‍त ये बेटि‍यां अपने पूरे हौंसले के साथ अपने-अपने पिताओं को मुखाग्‍नि दे रही थीं।

हिंदू मान्‍यता के मुताबिक जिस काम को अब तक बेटे करते आएं हैं, अंतिम संस्‍कार के उसी काम को हाथ में जलती हुई लकड़ि‍यां उठाकर ये बेटि‍यां देश के टूटे हुए हौंसले को उंचा उठाने का काम कर रही थीं।

जैसे -जैसे इन वीर पिताओं की चिता की आंच उंची उठती जा रही थी, ठीक उसी वक्‍त बेटि‍यों के इस साहस की वजह से पूरे देश का मान और गौरव ऊंचा उठता जा रहा था।

कहा जा सक‍ता है कि जहां एक तरफ सीडीएस जनरल रावत और ब्रि‍गेडि‍यर लिड्डर ने देश को दिए अपने योगदान से देश के माथे पर ति‍लक लगाया, वैसे ही अब उनकी बेटि‍यां इस दुख की घड़ी में भी मुखाग्‍नि देकर इस बात का सबूत दे रही थी कि वे कोई आम नहीं बल्‍कि इस देश की सर्वोच्‍च सेवा में अपना बलिदान दे गए बहादूर पिताओं की वीरांगनाएं बेटि‍यां हैं।

दूसरी तरफ वहां मौजूद नागरिकों के साथ ही पूरे देश में टीवी स्‍क्रीन पर नजर लगाए बैठा जनसमुदाय एक साथ दिवंगत बहादूर वीरों के साथ उनकी बेटि‍यों को भी अपनी भीगी आंखों से सलामी दे रहा था।

लेकिन साहस यह कि अपने पिताओं को अग्‍न‍ि देते हुए बेटि‍यों की आंखें नम जरूर थीं, लेकिन उनकी हिम्‍मत और हौंसलें दूर आसमान तक छलांग लगा रहे थे। वे कह रही थीं, वे इस समाज में बनाए गए हर परंपरा का विकल्‍प हैं, वे कह रही थीं कि दुनिया का कोई पिता इस काम के लिए मोहताज नहीं हो सकता अगर उसके पास कृतिका, तारिनी और आशना जैसी बेटि‍यां हैं।

बिपिन रावत की बेटि‍यां कृतिका और तारिनी ने तो अपने माता और पिता दोनों को ही खो दिया, लेकिन उनके जज्‍बात में कहीं इस बात की कमी नहीं थी कि वे अब अ‍केली रह गईं हैं। वहीं ब्र‍िगेडियर लिड्डर की बेटी आशना ने पिता को मुखाग्‍नि देते हुए जो बात कह दी वो कोई बेटा भी शायद नहीं कह पाता। आशना ने कहा,

मेरे पिता हीरो थे, वे मेरे बेस्ट फ्रेंड थे। शायद किस्मत को यही मंजूर था। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में अच्छी चीजें हमारी जिंदगी में आएंगी। मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे। यह पूरे देश का नुकसान है।'

आमतौर पर पिता अपनी बेटि‍यों के विवाह में उन्‍हें अपना घर बसाने के लिए विदाई देते हैं, लेकिन जिस उम्र में इन बेटि‍यों ने जिस हिम्‍मत और हौंसले के साथ अपने पिताओं को अंतिम विदाई दी है, यह कहना होगा कि आपके पिता तो देश के हीरो है और र‍हेंगे ही, आप जैसी बेटि‍यां भी हम सब की हीरो हैं।

आपके पिता देश के हीरो हैं और र‍हेंगे ही, आप जैसी बेटि‍यां भी हम सब की हीरो हैं

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर