BSF ने जोधपुर में मार गिराया ड्रोन, जब्त की नशीले पदार्थों की खेप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (23:51 IST)
BSF shot down drone in Jodhpur : सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने मंगलवार देर रात अनूपगढ़ में एक ड्रोन को मार गिराया तथा नशीले पदार्थों की खेप जब्त की। बीएसएफ और पुलिस ने 2.6 किलोग्राम हेरोइन से भरे तीन पैकेट जब्त किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपए है।
ALSO READ: BSF ने किए पंजाब में ड्रोन और हथियार बरामद, 2 लोगों को किया गिरफ्तार
इससे एक सप्ताह पहले भी सीमा पर मादक पदार्थ लेकर आए एक ड्रोन को गिरा दिया गया था। बीएसएफ और पुलिस ने 2.6 किलोग्राम हेरोइन से भरे तीन पैकेट जब्त किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपए है। रावला थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने कहा, हमने रावला थाना अंतर्गत नेमीचंद चौकी के पास तीन पैकेटों से 2.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। यह स्थान भारतीय सीमा के 1,600 मीटर अंदर पड़ता है, जहां बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया।
ALSO READ: बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास 3 ड्रोन व हेरोइन जब्त की
बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कंपनी कमांडर अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। अधिकारी ने कहा, जवानों ने ड्रोन की दिशा में गोली चलाई जिससे वह गिर गया।
 
ड्रोन के गिरने के बाद रावला पुलिस टीम और सीआईडी ​​अधिकारियों के साथ बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे तथा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान रात करीब डेढ़ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेमीकंद चौकी से भारत की ओर करीब 1600 मीटर अंदर गांव 23 केडी के पास एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और एक पैकेट मिला।
ALSO READ: इजराइल पर दागे ईरान के 80 से ज्यादा ड्रोन नष्ट, अमेरिका का दावा
उन्होंने कहा कि जब पैकेट खोला गया तो अंदर तीन पैकेट और मिले जिनमें कुल 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों ने इस बारे में तुरंत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की जोधपुर इकाई को सूचित किया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

Bahraich Violence का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, भाग गया था नेपाल, दुर्गा शोभायात्रा में हुई थी हिंसा

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

क्या इतना आसान है संत होना? बाल संत के नाम कैसे सुर्खियां बटोर रहे हैं अभिनव अरोड़ा

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया जीत का दावा, जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर की पुर्नमतदान की मांग

LIVE: AAP के महेश कुमार खींची बने MCD के नए मेयर

अगला लेख