बुलंदशहर गोलीकांड का आरोपी जीतू फौजी सोपोर से पकड़ा

सुरेश डुग्गर
शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (23:55 IST)
जम्मू। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में गोलीबारी की घटना में कथित रूप से संलिप्त जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को शनिवार को कश्मीर के सोपोर सें हिरासत में ले लिया गया जबकि पुलवामा में एक पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादियों के 2 कथित सहयोगियों को यहां शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं।
 
बुलंदशहर की घटना में एक पुलिस अधिकारी और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। सेना सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। जीतू फौजी को सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा हिरासत में लिया गया। उत्तरप्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) उसे हिरासत में लेने के लिए देर शाम यहां पहुंच सकता है।
 
पिछले सप्ताह बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हुई हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और सुमीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
 
दूसरी ओर पुलवामा में एक पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादियों के 2 कथित सहयोगियों को यहां शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 28 अक्टूबर 2018 को पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान पुलवामा के निवासी अंसार उल हक और उसकी प्रेमिका सैयद साइका अमीन के रूप में हुई है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त वाहन को भी पुलवामा पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि वे हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क में थे और उन्होंने मिलकर अपराध की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादी लियाकत अहमद वानी और वाजिद उल इस्लाम वानी को हाल में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

एमपी के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तानी भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

बीबीएमबी हरियाणा को पानी छोड़ेगा, मुख्यमंत्री मान बोले- पंजाब के अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं

NIA रिकॉर्ड करेगी तहव्वुर राणा की आवाज, लिखावट के नमूने

मुसलमानों और कश्मीरी छात्रों पर हमले से सपा सांसद अंसारी नाराज, दिया बड़ा बयान

अगला लेख