शाहीन बाग में आज चल सकता है बुलडोजर, MCD कर सकती है कार्रवाई

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2022 (07:58 IST)
नई दिल्ली, दिल्ली में अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ नगर निगम का एक्शन जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग में आज यानी 9 मई को बुलडोजर चलने की संभावना है।

दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में नगर निगम के पहले चरण की यह कार्रवाई 4 मई से 13 मई तक जारी रहेगी। साउथ एमसीडी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन एमबी रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज वाले इलाकों में बुलडोजर चलवाया था।

दक्षिण और दक्षिण पूर्व DCP को लिखे पत्र में कहा गया है कि 9 मई को शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चलेगा। निगम ने इसके लिए पुलिस से पर्याप्त बल की मांग भी की है।

साउथ एमसीडी के एक्शन प्लान की मानें तो आज यानी सोमवार को शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अवैध कब्जों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी और तुगलकाबाद में अतिक्रमण हटाने के बाद बीते गुरुवार यानी 5 मई को शाहीन बाग के इलाकों में बुलडोजर चलाया जाना था, मगर निगम के अफसर और बुलडोजर मौके पर पहुंच भी गए थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की वजह से अभियान को स्थगित करना पड़ा था।

इस बीच दक्षिण दिल्ली में शाहीनबाग में अवैध निर्माण कर बसाई गई बस्तियों को हटाने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी सीपीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं और अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है। याचिका में यह भी उल्लेख है कि इसी हफ्ते चार मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया। अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि शाहीन बाग एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आता है और इस इलाके में दिसंबर 2019 में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में लंबे समय तक धरना प्रदर्शन चला था। यह धरना प्रदर्शन कोविड महामारी के फैलने के बाद मार्च 2020 में 
 
समाप्त हुआ था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के चार दिन बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। उच्चतम न्यायालय ने एनडीएमसी को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58% तो झारखंड में 67 प्रतिशत मतदान

Article 370 को लेकर नेकां नेता नासिर असलम वानी ने किया यह दावा

भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

UP : भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का दावा, उपचुनाव में गुंडागर्दी कर रहे सपा कार्यकर्ता

प्रदूषण में दिल्ली की राह पर मध्यप्रदेश, ग्वालियर में AQI 400 के पार, भोपाल की हवा भी जहरीली

अगला लेख